अपडेटेड 18 March 2024 at 19:17 IST
IPL 2024 के लिए केएल राहुल फिट घोषित, लेकिन NCA ने दी ये अहम सलाह
IPL से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स को खुशखबरी मिली है। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) ने राहुल को टूर्नामेंट के लिए फिट घोषित किया है, हालांकि उन्हें एक अहम सलाह दी है।
IPL 2024: IPL के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं। हर कोई खिताब जीत के लिए रणनीति बना रहा है। टीमों के मेन खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी खबर आई है।
पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे केएल राहुल को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) ने फिट घोषित कर दिया है। यानि अब केएल राहुल के IPL में खेलने को लेकर जो थोड़ा बहुत संदेह था, वो भी खत्म हो गया है, हालांकि NCA ने राहुल को एक अहम सलाह दी है।
केएल राहुल को इस बात का ख्याल रखने की सलाह
IPL 2024 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स का अभ्यास कैंप चल रहा है, जिसमें खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, हालांकि केएल राहुल शिविर में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन अब राहुल को NCA से हरी झंडी मिल गई है।
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को हालांकि NCA ने एक अहम सलाह दी है। NCA ने केएल राहुल को शुरुआती कुछ मैचों में विकेटकीपिंग करने से बचने की सलाह दी है। केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान तो हैं ही, लेकिन वो एक विकेटकीपर भी हैं। वो IPL में ज्यादाकर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हैं। पिछले 2 सीजन उन्होंने लखनऊ के लिए अच्छी खासी विकेटकीपिंग की है। स्वाभाविक है कि इस बार भी वो विकेटकीपिंग करेंगे, लेकिन NCA ने उन्हें शुरुआत के कुछ मैचों में इससे बचने की सलाह दी है।
LSG कब शुरू करेगी अभियान?
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंंट्स 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से अपने 2024 IPL अभियान की शुरुआत करेगी। LSG ये मैच घर से बाहर खेलेगी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे ये मुकाबला खेला जाएगा। LSG का अगला मैच 30 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा और ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 March 2024 at 19:17 IST