अपडेटेड 23 March 2024 at 21:01 IST

KKR vs SRH: IPL का क्रेज, श्रेयस अय्यर के आउट होते ही क्यों ट्रेंड होने लगा नाटु-नाटु?

KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड होने लगा नाटु-नाटु, क्या है इसके पीछे की वजह?

Follow :  
×

Share


Shreyas Iyer | Image: IPLT20.com and X

KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट रािडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इस मुकाबले में टॉ जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

सनराइजर्स हैदराबाद का पहले गेंदबाजी करने का फैसला अभी तक तो काफी प्रभावी लग रही है क्योंकि केकेआर ने शुरुआती पांच ओवर में ही तीन अहम विकेट खो दिए। केकेआर की ओर से जैसे ही कप्तान श्रेयस अय्यर आउट हुए सोशल मीडिया पर नाटु-नाटु ट्रेंड करने लगा। क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं-

टी नटराजन ने लिया श्रेयस अय्यर का विकेट 

सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता नाइट राइजर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। केकेआर ने महज 32 रनों पर 3 विकेट खो दिए। ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर जिनके कमबैक पर सभी की निगाह टिकी हुई थी उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया और बिना खाता खोले पवेलियन रवाना हो गए। श्रेयस अय्यर 2 गेंद पर खाता तक नही खोल पाए। श्रेयस को सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन ने आउट किया।

वहीं श्रेयस अय्यर से पहले आए थे वेकेंटेश अय्यर, जो कुछ खास कमाल नही कर पाए और 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। वेकेंटेश अय्यर का विकेट भी टी नटराजन ने लिया। इसका मतलब केकेआर के दोनों अय्यर को नटराजन ने अपना शिकार बनाया। दोनों अय्यर को आउट करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने नाटु-नाटु (टी नटराजन के नाम का शॉर्ट करके नाटु) कमेंट करना शुरु किया।

श्रेयस अय्यर का निराशाजनक प्रदर्शन 

आपको बता दें केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चोट के चलते आईपीएल 2023 का पूरा सीजन मिस किया था। ऐसे में अय्यर से उम्मीद थी कि वे इस आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के साथ वापसी करेंगे। लेकिन श्रेयस अय्यर ने अपने फैंस को निराश कर दिया और बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए। 

यह भी पढ़ें- 10 गेंद...32 रन, 21 साल के अभिषेक पोरेल ने काटा ऐसा बवाल, मुंह दिखाने लायक नहीं रहे हर्षल पटेल - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 March 2024 at 21:01 IST