अपडेटेड 21 May 2024 at 21:33 IST
मिचेल स्टार्क की गेंद उगल रही आग, 3 विकेट लेकर तोड़ी SRH की कमर, जब ट्रेविस हेड रह गए भौचक्के!
KKR vs SRH: मिचेल स्टार्क की गेंद उगल रही आग। तीन ओवर में स्टार्क ने झटके तीन विकेट। पहले हेड फिर नीतिश रेड्डी और शाहबाज अहमद को बनाया शिकार।
KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के मिचेल स्टार्क की गेंद आग उगल रही है। स्टार्क ने अभी तक तीन ओवर गेंदबाजी की और तीन अहम विकेट चटकाए। स्टार्क ने पहले ट्रेविस हेड फिर नीतिश रेड्डी और शाहबाज अहमद को आउट कर मैच को लगभग केकेआर की झोली में डाल दिया।
पहले ट्रेविस हेड को बनाया शिकार
मैच की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने अपने जादू का कमाल दिखाया और ट्रेविस हेड को एक ऐसी गेंद फेंकी जिसे वो समझ ही नही पाए। जब तक हेड उस गेंद को समझकर खेल पाते तब तक तो स्टार्क की गेंद ने अपना कमाल दिखा दिया और अपनी गेंद से दोनों स्टंप उखाड़ दिए। पहले ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने आगे की तरफ तेज डाली। हेड ने गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बैट और पैड के बीच से विकेट पर आ लगी। उन्हें बिना खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटना पड़ा। ट्रेविस हेड पिछले हो मुकाबलों से बिना खाता खोले ही आउट हो जा रहे हैं। पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया था आज मिचेल स्टार्क ने ट्रेविस हेड को आउट कर दोनों स्टंप्स उखाड़ दिए।
इसके बाद से स्टार्क ने पांचवें ओवर की पांचवीं और छठवीं दोनों गेंद पर लगातार विकेट झटके। पांचवीं गेंद पर मिचेल स्टार्क ने नीतीश रेड्डी को आउट किया जिससे हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। नीतीश रेड्डी 10 गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए। स्टार्क ने छठवीं गेंद पर अपना तीसरा विकेट लिया और शाहबाज अहमद को बोल्ड कर दिया। शाहबाज अहमद भी बिना खाता खोले बिना आउट हो गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्सः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इंपैक्ट सबः अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भरत, शेरफाने रदरफोर्ड।
सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, हनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत वियासकांत, टी. नटराजन। इंपैक्ट सबः संवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 May 2024 at 20:28 IST