अपडेटेड 26 March 2025 at 20:04 IST
KKR vs RR: राजस्थान को बड़ी राहत, जिस खिलाड़ी ने RR के गेंदबाजों को कूटकर बनाई थी यादगार सेंचुरी, वो हुआ बाहर
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के बाद ने जब KKR कप्तान ने प्लेइंग XI के बारे में खुलासा किया तो राजस्थान रॉयल्स खेमे ने राहत की सांस ली।
KKR vs RR: आईपीएल 2025 के छठवें मैच में कोलकाता नाइटराइजर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के बाद से केकेआर कप्तान ने जब टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में खुलासा किया तो राजस्थान रॉयल्स खेमे ने राहत की सांस ली।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर केकेआर की प्लेइंग इलेवन रिलीज होने के बाद से राजस्थान ने राहत की सांस क्यों ली। दरअसल आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का वो धाकड़ खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है जिसने पिछले सीजन में राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ा था।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स के शानदार ऑलराउंडर सुनील नरेन आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पा रहे हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस के वक्त बताया कि सुनील नरेन आज की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उनकी तबियत ठीक नहीं है।
आपको बता दें कि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में जब राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने थीं तो सुनील नरेन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा था। पिछले सीजन में सुनील केकेआर की ओर से टॉप ऑर्डर में खेलते थे। सुनील नरेन के न खेलने से राजस्थान की टीम ने राहत की सांस ली होगी। सुनील नरेन की जगह आज केकेआर की ओर से मोईन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइजर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 20:04 IST