अपडेटेड 27 April 2025 at 06:59 IST

KKR vs PBKS: बारिश के कारण धुला मैच, मुसीबत में फंसी पंजाब किंग्स, पॉइंट्स टेबल में हो गया बड़ा बदलाव

KKR vs PBKS: आईपीएल 2025 में अभी तक 200 से अधिक टारगेट का पीछा सिर्फ एक बार हुआ है। इस लिहाज से देखें तो पंजाब किंग्स इस नतीजे से खुश नहीं होगी।

Follow :  
×

Share


पंजाब किंग्स के लिए विलेन बनी बारिश, आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल | Image: IPLT20.COM

KKR vs PBKS: आईपीएल 2025 के 44वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बारिश ने खलल डाला और मैच का नतीजा नहीं निकल सका। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। आईपीएल 2025 में ये अभी तक का पहला मुकाबला रहा जो बारिश की वजह से धुल गया।

ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की ओपनिंग जोड़ी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए KKR के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऐसा लगा कि वो इस सीजन दूसरी बार कोलकाता को हराने में कामयाब रहेंगे, लेकिन बारिश ने उनका खेल बिगाड़ दिया।

पंजाब किंग्स के लिए विलेन बनी बारिश

आईपीएल 2025 में अभी तक 200 से अधिक टारगेट का पीछा सिर्फ एक बार हुआ है। इस लिहाज से देखें तो पंजाब किंग्स इस नतीजे से खुश नहीं होगी। टूर्नामेंट अब जिस स्टेज पर है, वहां से 1-1 अंक काफी अहम है। ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर की टीम इस एक पॉइंट के कारण प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी तो उन्हें बहुत अफसोस होगा। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स एक अंक से भी खुश होंगे, क्योंकि पिछले दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल का हाल

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का समीकरण बदल गया है। PBKS भले ही इस नतीजे से ज्यादा खुश नहीं होगी, लेकिन इस एक अंक ने उन्हें चौथे पायदान पर पहुंचा दिया है। पंजाब किंग्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं। 5 में उन्हें जीत मिली है, 3 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मुकाबला बिना नतीजा के खत्म हुआ। 11 पॉइंट के साथ पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर हैं और वहीं मुंबई इंडियंस 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स अभी भी 7वें स्थान पर हैं।

IPL 2025 में आज के मुकाबले

आईपीएल 2025 में आज (27 अप्रैल) फैंस को क्रिकेट का डबल डोज मिलेगा। सुपर संडे को दो मैच खेले जाएंगे। दोपहर 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। शाम 7:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। ये ब्लॉकबस्टर मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सबूत क्या है? पहलगाम आतंकी हमले से धधक रहा भारत, शाहिद अफरीदी ने आग में डाला घी, पाक क्रिकेटर का खून खौलाने वाला बयान


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 06:59 IST