अपडेटेड 28 March 2025 at 23:03 IST
KKR बनाम LSG मैच की टाइमिंग में क्यों करना पड़ा बदलाव? जानें कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा मुकाबला?
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच छह अप्रैल को ईडन गार्डंस पर होने वाला आईपीएल मैच रामनवमी के कारण आठ अप्रैल को कराने का फैसला किया।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच छह अप्रैल को ईडन गार्डंस पर होने वाला आईपीएल मैच रामनवमी के कारण आठ अप्रैल को कराने का फैसला किया ।
मैच कोलकाता में ही होगा जबकि पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि यह मैच गुवाहाटी में कराया जा सकता है ।
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से इस मैच के कार्यक्रम में बदलाव का अनुरोध किया था क्योंकि त्योहार के कारण शहर भर में पुलिस की भारी तैनाती होगी ।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ अधिकारियों ने यह मैच आठ अप्रैल को 3.30 से कराने का अनुरोध किया था जिसे मान लिया गया है । अब आठ अप्रैल को दो मैच होंगे । दोपहर में केकेआर और एलएसजी का मैच जबकि शाम को न्यू चंडीगढ में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला जायेगा ।’’
इसे भी पढ़ें: जोश-जोश में होश खो बैठे खलील अहमद, कोहली को बिना आउट किए मनाया जश्न, फिर धोनी ने किया कुछ ऐसा; VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 23:03 IST