अपडेटेड 12 May 2024 at 15:48 IST

हार का ऐसा गम... भूखे सोए खिलाड़ी, KKR के स्टार प्लेयर ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज

IPL: 'उस रात सभी खिलाड़ी भूखे सोए...', KKR के इस प्‍लेयर ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज

Follow :  
×

Share


Nitish Rana | Image: X/ @KnightsVibe

IPL 2024: आईपीएल 2024 में शनिवार, 11 मई की रात मुंबई इंडियंस को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। जैसे ही कोलकाता की टीम ने मुंबई को हराया केकेआर की टीम ने अपने नाम के आगे Q का साइन लगवा लिया।

कोलकाता के पॉइंट टेबल पर टॉप पर पहुंचने और प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के बाद टीम के उपकप्तान नीतिश राणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे और उन्होंने इस बात का खुलासा कि केकेआर टीम को सीजन में सबसे बड़ा झटका कहां लगा था और क्या रहा कोलकाता के लिए टर्निंग पॉइंट?

पंजाब किंग्स के खिलाफ हार बनी केकेआर के लिए टर्निंग पॉइंट 

केकेआर को सबसे बड़ा झटका पंजाब किंग्स के खिलाफ लगा था। पंजाब किंग्स ने तब 262 रन का लक्ष्य हासिल करके नया रिकॉर्ड बनाया था। राणा ने कहा, ‘उस दिन हमें बहुत बुरा लगा था। मैं उस दिन ड्रेसिंग रूम के माहौल का गवाह रहा हूं। तब केवल तीन या चार खिलाड़ियों ने ही रात का भोजन किया था।’

Nitish Rana

राणा ने आगे कहा कि, ‘हम एक साथ जीतते हैं और एक साथ हारते हैं। हमारे ड्रेसिंग रूम में इसी तरह का माहौल है। एक दूसरे का समर्थन करना बेहद महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि पिछले एक या दो सालों में टीम में इस चीज की कमी थी। केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में नीतिश राणा ने पिछले आईपीएल में कोलकाता की कप्तानी की थी। लेकिन इस आईपीएल में उन्हें उंगली में चोट होने के कारण पिछले 10 मैच नही खेल पाए थे। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 23 गेंद पर 33 रन की पारी खेली।

प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी केकेआर 

राणा ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो चोटिल होने के कारण मैं 20-22 दिनों तक बल्ला नहीं छू पा रहा था। इसके बाद परिस्थितियां अनुकूल होती गई। मैं अपने दिमाग में पारी खेलता था।' मुंबई की टीम को कोलकाता ने 18 रनों से हराया। बारिश के चलते ये मुकाबला देरी से शुरु हुआ जिसके चलते दनों टीमों ने 16-16 ओवर का मुकाबला खेला। कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में 139 रन ही बना पाई। 

यह भी पढ़ें- KKR के जिस बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ 212 की स्ट्राइक रेट से ठोका रन, उसपर BCCI ने लगाया जुर्माना - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 15:48 IST