अपडेटेड 8 May 2025 at 19:11 IST

CSK से हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई KKR? पॉइंट्स टेबल की बदली तस्वीर, समझें पूरा समीकरण

KKR vs CSK: हिंदी में एक पुरानी कहावत है, 'हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ यही काम किया।

Follow :  
×

Share


प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई KKR? | Image: IPLT20.COM

KKR vs CSK: आईपीएल 2025 के 57वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 2 विकेट से बाजी मारकर केकेआर को बड़ा झटका दिया। डिफेंडिंग चैंपियन इस हार के बाद प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।

हिंदी में एक पुरानी कहावत है, 'हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ यही काम किया। CSK खुद तो प्लेऑफ की रेस से बाहर है ही, अब उन्होंने KKR का खेल बिगाड़ दिया है।

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई KKR?

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद KKR के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल है। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं। 5 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच का नतीजा बारिश की वजह से नहीं निकल सका था। केकेआर 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर हैं। अगर वो बाकी बचे दो मैच जीत भी जाते हैं, फिर भी उनके लिए प्लेऑफ में क्वालिफाई करना आसान नहीं होगा।

प्लेऑफ की रेस में ये 4 टीमें आगे

बता दें कि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आधिकारिक तौर से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं KKR और लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर भी लगभग समाप्त हो चुका है। प्लेऑफ की रेस में अब 5 टीमें बनी हुई हैं। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है। वहीं, चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर है।

इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट की वो 5 बेहतरीन पारियां, जिन्हें भूलना नहीं है आसान


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 07:57 IST