अपडेटेड 7 April 2023 at 13:45 IST

KKR का वह मिस्ट्री बॉय जिसने RCB को धोया, आखिर कौन हैं Suyash Sharma?

RCB को धोकर रातोरात हीरो बने, 1 दिन पहले KKR के मिस्ट्री बॉय सुयश शर्मा को नहीं जानती थी दुनिया?

Follow :  
×

Share


redit: Twitter/ @KKRiders | Image: self

IPL 2023: आईपीएल हमेशा से ही नए और युवा खिलाड़ियों का खेल कहा जाता है। इस बार फिर से केकेआर के सुयश शर्मा ने इस बात को सही साबित कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में केकेआर और आरसीबी के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। ये खिलाड़ी का आईपीएल में नहीं बल्कि प्रोफेशनल लेवल पर भी यह पहला मैच खेल रहा था। मैच में केकेआर ने आरसीबी को हराकर आईपीएल 2023 में पहली जीत दर्ज की।

बात करते हैं केकेआर के लंबे बाल वाले सुयश शर्मा जो अभी मात्र 19 साल के हैं। जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके। केकेआर ने सुयश का प्रयोग बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया जिन्हें वेंकेटेश अय्यर के साथ रिप्लेस किया गया। सुयष शर्मा को मिस्‍ट्री स्पिनर कहा जाता है। वो नियमित रूप से लेग स्पिनर हैं, लेकिन उनकी गूगली को समझना बल्‍लेबाज के लिए आसान नहीं है। आरसीबी के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में सुयष ने काफी प्रभावित किया। उन्‍होंने 4 ओवर डाले और 30 रन देकर तीन विकेट झटके। सुयष ने अनुज रावत, दिनेश कार्तिक और कर्ण शर्मा को अपना शिकार बनाया।

कोलकाता ने सुयश शर्मा को 20 लाख में खरीदा था। सुयश शर्मा दिल्‍ली के रहने वाले हैं और आरसीबी के खिलाफ सुयश ने अपने करियर का पहला क्रिकेट मैच खेला। उन्होंने केकेआर के लिए डेब्‍यू करने से पहले कोई लिस्‍ट ए, फर्स्‍ट क्‍लास या टी20 मैच नहीं खेला है। यह उनका प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में पहला मैच रहा। सुयष ने दिल्‍ली के लिए अंडर-25 टीम में खेला है। सुयश ने बतौर बैट्समैन शुरुआत की थी। कुछ खास करने के लिए गेंदबाजी करनी शुरू की और अब अपने प्रदर्शन से टीम का भरोसा जीत लिया। 

ये पढ़ें- RR Vs PBKS: रोमांचक मैच में मिली हार तो Sanju Samson ने Dhawan से पूछा मजेदार सवाल, तस्वीर VIRAL

केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा। बल्लेबाजी में शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद से गेंदबाजों ने आरसीबी के बल्लेबाज की जो क्लास लगाई वो देखने लायक था। कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2023 में पहली जीत दिलाने में स्पिन गेंदबाजों का रोल अहम रहा। केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से धोया। इसी के साथ केकेआर ने आईपीएल में पहली जीत का स्वाद चखा। आरसीबी के 10 में से 9 विकेट कोलकाता के स्पिन गेंदबाजों ने झटके। केकेआर के 206 रन के जवाब में बैंगलोर की टीम 123 रन पर ही सिमट के रह गई।  

ये पढ़ें - 'पता नहीं मैंने कैसे किया...' RCB के गेंदबाजों पर बरसने के बाद ये क्या बोल गए Shardul Thakur?

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 7 April 2023 at 13:45 IST