अपडेटेड 27 May 2024 at 08:40 IST
IPL: जीत के बाद KKR ने 'फ्लाइंग किस' देकर किसे चिढ़ाया? इस खिलाड़ी पर बहुत भारी पड़ा था ये जश्न
KKR Flying Kiss Celebration: रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जब KKR ने IPL 2024 की ट्रॉफी उठाई तो सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी।
KKR Flying Kiss Celebration: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीत लिया है। पूरे 10 साल के बाद KKR ने IPL की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस एकतरफा मुकाबले में पूरे स्टेडियम में कोरबो लोरबो जीतबो के नारे गूंजते रहे। इस बीच, जीत के बाद KKR ने बड़े हटके अंदाज में सेलिब्रेट किया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
26 मई को IPL 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट कमिंस की SRH बैक टू बैक विकेट गंवाती रही। उसने केवल 113 रनों का टारगेट दिया जिसे KKR ने 11 ओवर से भी कम में आराम से पार कर लिया और तीसरी बार चैंपियन बन गई।
KKR ने IPL 2024 जीतने के बाद किया फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन
रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जब KKR ने IPL 2024 की ट्रॉफी उठाई तो सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। जब टीम के मालिक सभी खिलाड़ियों को बधाई देने पहुंचे तो उन्होंने एक प्लान बनाया जिसे सुनकर सभी हंसने लगे। दरअसल, KKR से जुड़े सभी लोग, मैनेजमेंट और खिलाड़ियों ने ग्रुप फोटो के दौरान फ्लाइंग किस किया और जमकर जीत का जश्न मनाया।
क्यों चर्चा में KKR का फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन?
भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) के लिए ये पूरा सीजन खास रहा। उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए और वरुण चक्रवर्ती (21) के बाद टीम के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हालांकि, यही एक कारण नहीं है जिसकी वजह से वे चर्चा में रहे हो। उन्होंने सीजन की शुरुआत में हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का विकेट लेकर फ्लाइंग किस किया और ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी करने की कोशिश की जिसकी उन्हें कीमत चुकानी पड़ी।
ये फ्लाइंग किस हर्षित राणा को इतना महंगा पड़ गया कि उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था और फाइन भी लगा सो अलग। इसे लेकर उनकी टीम के खिलाड़ियों ने भी खूब मजाक उड़ाया था जिसके बाद राणा ने कहा था कि अब वो फिर कभी लाइफ में फ्लाइंग किस नहीं करेंगे। हालांकि, जब KKR ने खिताब जीता तो पूरी टीम ने फ्लाइंग किस करते हुए ही सेलिब्रेट किया जिससे ये मूमेंट और स्पेशल बन गया।
KKR ने 2012 और 2014 में खिताब जीतने के बाद अब 2024 में भी IPL की ट्रॉफी उठा ली है। पहले जब दो बार जीती थी तो गौतम गंभीर कप्तान थे और अब उनके मेंटर रहते हुए कोलकाता तीसरी बार चैंपियन बन गई है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 May 2024 at 08:14 IST