अपडेटेड 27 May 2024 at 21:20 IST
'मैं जहां भी जा रहा हूं तुम्हें लेकर...', IPL ट्रॉफी जीतने के बाद ऐसा क्यों कर रहे हैं श्रेयस अय्यर?
बतौर कप्तान अपना पहला IPL खिताब जीतने वाले श्रेयस अय्यर इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। श्रेयस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस साल IPL चैंपियन बना है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली KKR ने बेहतरीन टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर IPL 2024 खिताब जीता है।
IPL ट्रॉफी जीतने के बाद KKR की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। पूरा खेमा जबरदस्त तरीके से खुशी मना रहा है। कप्तान, खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ सब के सब IPL जीतने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं।
कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तो मानो जैसे दुनिया ही भूला बैठे हैं। IPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद अय्यर (Iyer) ने एक पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
'मैं जहां भी जा रहा हूं तुम्हें लेकर...'
दरअसल श्रेयस अय्यर IPL खिताब जीतने के बाद एक चीज को अपने साथ लेकर घूम रहे हैं। श्रेयस ने पोस्ट में लिखा-
मैं जहां भी जा रहा हूं, तुम्हें साथ लेकर जा रहा हूं।
दरअसल इस पोस्ट में श्रेयस अय्यर स्विमिंग पूल में नहाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन यहां भी IPL ट्रॉफी उनके साथ है। बतौर कप्तान अपना पहला IPL खिताब जीतने के बाद श्रेयस अय्यर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और वो IPL ट्रॉफी के साथ चिपक गए हैं। वो जहां भी जा रहे हैं, ट्रॉफी साथ लेकर जा रहे हैं।
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद अपना तीसरा IPL खिताब जीता है। इससे पहले KKR गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी और 2024 में गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप में KKR ने IPL खिताब जीता है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 May 2024 at 18:57 IST