अपडेटेड 7 April 2024 at 22:35 IST
'आक्रामक होने के अलावा...' अपराजित KKR के कोच ने CSK के खिलाफ IPL मैच के लिए बताई रणनीति
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा IPL सीजन की शुरुआत शानदार रही है। वो अब तक अपराजित रही है। KKR का अगला मैच CSK से होने वाला है।
IPL 2024: गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की इस IPL सीजन की शुरुआत बेहद शानदार रही है। ये फ्रेंचाइजी अब तक अपराजित रही है। KKR ने तीन मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं। उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
KKR के बल्लेबाज जहां धांसू बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी में धार दिख रही है, जिससे प्रतिद्वंद्वी चित हो रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद, RCB और दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ने के बाद KKR अब CSK से भिड़ने वाली है। इस बीच टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने मुकाबले को लेकर अपनी रणनीति बताई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले IPL मैच से पहले नायर ने कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने अभी तक आक्रामक प्रदर्शन किया है, लेकिन वो परिस्थितियों का आकलन करने के बाद रणनीति के अनुसार भी खेल सकते हैं।
दरअसल KKR ने अब तक अपने शुरुआती तीन मैचों में जीत हासिल की है, जिसमें उनकी बल्लेबाजी प्रभावशाली रही है। पिछले दो मौकों पर उन्होंने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। नायर ने मैच की पूर्व संध्या पर रविवार को चेन्नई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
इस फॉर्मेट में हमेशा आक्रामक रहना अच्छा होता है, भले ही ये पावरप्ले में हो या आखिरी 6 ओवर में या फिर बीच के ओवर में। इसमें जैसी परिस्थिति हो वैसा खेलना होता है। आक्रामकता के अलावा आपको रणनीति के अनुसार भी खेलना होता है। साथ ही आक्रामकता पर अमल करने में सक्षम होना आक्रामकता से अलग है, इसलिए श्रेय बल्लेबाजों को जाता है कि वो कैसी बल्लेबाजी करते हैं और ये उनके रनों की संख्या से दिखता है।
बता दें कि इस बार KKR के पास गौतम गंभीर भी मौजूद हैं, जो टीम के मेंटॉर हैं। उनकी मेंटॉरशिप में टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और गंभीर को आगे भी यही उम्मीद होगी। गंभीर की कप्तानी में KKR दो बार 2012 और 2014 में IPL खिताब जीत चुका है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 7 April 2024 at 22:35 IST