अपडेटेड 10 April 2023 at 19:08 IST

Kaviya Maran Angry: कैमरामैन की इस हरकत पर आगबबूला हुईं SRH की मालकिन, रिएक्शन हुआ VIRAL

Kaviya Maran Angry Reaction: सोशल मीडिया पर काव्या मारन का कुछ रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कैमरामैन पर गुस्सा हो रही हैं। 

Follow :  
×

Share


Kaviya Maran | Image: self

Kaviya Maran Angry Reaction: सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर काव्या मारन (Kaviya Maran) ने रविवार को राहत की सांस ली जब उनकी टीम ने आखिरकार IPL 2023 का अपना पहला मैच जीता। एडन मार्करम की अगुवाई वाली टीम ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर काव्या मारन का कुछ रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कैमरामैन पर गुस्सा हो रही हैं। 

आईपीएल में जब भी सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला होता है उनकी मालकिन काव्या मारन चर्चा में रहती हैं। मैच के अलग-अलग परिस्थति में उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती है। वैसे ज्यादातर मौके पर वो टीम के प्रदर्शन के अनुसार अपना रिएक्शन देती हैं, लेकिन रविवार को ऐसा क्या हुआ कि वो कैमरामैन पर भड़क गईं। 

कैमरामैन पर क्यों भड़कीं Kaviya Maran?

दरअसल, रविवार को  भले ही हैदराबाद को जीत मिली हो लेकिन पंजाब किंग्स जब बैटिंग कर रहे थे उस समय उनके कप्तान शिखर धवन बेहतरीन अंदाज में बैटिंग कर रहे थे। धवन एक छोर पर डटे हुए थे और आखिरी ओवरों में चौके-छक्के की बरसात कर रहे थे। उसी समय कैमरामैन ने काव्या मारन की तरफ फोकस किया तो वो गुस्सा हो गईं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें आप देख सकते हैं कि काव्या कैमरामैन को 'हट रे' बोलते दिखाई दे रही है। 

राहुल त्रिपाठी की शानदार बल्लेबाजी से जीता हैदराबाद 

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच की बात करें तो शिखर धवन ने अकेले लड़ाई करते हुए अपनी टीम को 143 रनों तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 73 रनों की आकर्षक पारी खेलकर अपनी टीम को इस सीजन की पहली जीत दिला दी। 
 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 'लगा रिंकू सोच...' उमेश यादव के वो 4 शब्द, फिर Rinku Singh ने मचाया गदर

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 April 2023 at 19:08 IST