अपडेटेड 18 May 2024 at 21:54 IST
'बेहद थकाऊ हो सकता है', टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर ये क्या बोल गए लैंगर
लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने की संभावना को लेकर अजीब-गरीबों बयान दिया है।
Indian Cricket Team Coach: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच को लेकर चर्चे जोरों पर हैं। दरअसल राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में BCCI ने हेड कोच को लेकर आवेदन मंगाए हैं।
भारत का कोच बनना क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जिम्मेदारियों में से एक है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का मानना है कि अगर टाइमिंग सही न हो तो ये काफी थकाऊ काम हो सकता है।
भारत का कोच बनने को लेकर क्या बोले लैंगर?
IPL के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कोच रहे लैंगर से कई बार पूछा गया कि क्या वो भारत का कोच बनने के इच्छुक हैं, क्योंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आगामी T20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। लैंगर ने एक सवाल के जवाब में कहा-
भारतीय टीम का हेड कोच बनना, क्रिकेट का सबसे बड़ा काम है। एक तो इतना ज्यादा क्रिकेट हो रहा है और दूसरा अपेक्षाओं का भारी दबाव। ये काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन रोमांचक भी होगा। इसके लिए टाइमिंग सही रहने की जरूरत है। मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ करीब 4 साल था। ये काफी थकाऊ काम है।
'द्रविड़-शास्त्री भी यही कहेंगे'
जस्टिन लैंगर ने कहा-
राहुल द्रविड़ भी यही कहेंगे और रवि शास्त्री भी यही कहेंगे। भारतीय टीम के लिए जीतने का दबाव बहुत ज्यादा है। उम्मीद है कि जो भी अगला कोच होगा, वो इसे लेकर काफी रोमांचित होगा।
लैंगर ने IPL के दबाव की तुलना वर्ल्ड कप से करते हुए कहा कि ये दुनिया की सर्वश्रेष्ठ घरेलू लीग है। उन्होंने कहा-
ये दुनिया का सर्वश्रेष्ठ घरेलू टूर्नामेंट है। इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा है। इतने अच्छे खिलाड़ी और टीमें हैं। प्रदर्शन का भारी दबाव रहता है। ये वर्ल्ड कप की तरह है और दबाव भी वैसा ही रहता है। मुझे IPL इतना पसंद है कि अब घर जाते हुए बुरा लग रहा है।
बता दें कि लैंगर की कोचिंग और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मौजूदा IPL सीजन से बाहर हो गई है, लेकिन लखनऊ ने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार तरीके से अभियान समाप्त किया है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 21:54 IST