अपडेटेड 17 April 2024 at 07:51 IST
'मैंने धोनी और कोहली से...' जोस बटलर ने पहले बल्ले से मचाया कोहराम, फिर बातों से जीता दिल
RR vs KKR: जोस बटलर ने आखिरी दो ओवर में स्ट्राइक अपने पास रखा और 3 छक्के और एक चौका लगाकर राजस्थान रॉयल्स को मैच जीता दी।
Jos Buttler RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने शानदार शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स (RR) को हारी हुई बाजी जीता दी। एक समय पर लग रहा था कि केकेआर आसानी से ये मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन जब तक बटलर थे राजस्थान के फैंस की सांसें चल रही थी। RR को आखिरी 12 गेंदों पर जीत के लिए 28 रनों की दरकार थी। आठ विकेट गिर चुके थे, इसलिए जो करना था बटलर को करना था। इंग्लैंड के टी20 कप्तान ने पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और चौकों-छक्कों की बरसात कर मैच का रुख बदल दिया।
जोस बटलर ने आखिरी दो ओवर में स्ट्राइक अपने पास रखा और 3 छक्के और एक चौका लगाकर राजस्थान रॉयल्स को मैच जीता दी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 60 गेंदों पर 107 रनों की करिश्माई पारी खेली। तारीफ योग्य बात ये भी है कि बल्लेबाजी के दौरान उनके पैर में कुछ तकलीफ हुई थी और वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। लेकिन बटलर ने हिम्मत नहीं हारी और खुद पर भरोसा रखा। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने अपनी बातों से भी फैंस का दिल जीत लिया।
बटलर ने धोनी-कोहली पर क्या कहा?
केकेआर के खिलाफ शानदार पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने वाले जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान उन्होंने रन चेज का फॉर्मूला बताकर भारतीय फैंस का दिल जीता।
जोस बटलर ने कहा, ''आज की पारी का सबसे बड़ा मंत्र का खुद पर विश्वास, कई बार ऐसा लगा कि मैं लय के लिए थोड़ा संघर्ष कर रहा हूं। दरअसल मैं गोल्फ देख रहा था और मैंने मैक्स होम्स नामक एक व्यक्ति को देखा। जब भी नकारात्मक विचार आते हैं तो मैं बिल्कुल विपरीत सोचता हूं और सपने देखने का साहस करता हूं। इसी ने मुझे आगे बढ़ाया। कभी-कभी आप निराश महसूस करते हैं या आप खुद से सवाल कर रहे होते हैं। मैं खुद को समझाने की कोशिश कर रहा था कि सब ठीक है, चलते रहो, तुम अपनी लय वापस पा लोगे और शांत रहने की कोशिश करो। पूरे आईपीएल में कई बार आपने अजीब चीजें होते देखी हैं। धोनी और कोहली जैसे लोग, जिस तरह से वे अंत तक टिके रहते हैं और विश्वास बनाए रखते हैं, आपने इसे आईपीएल में कई बार देखा है और मैं भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा था।''
जोस बटलर ने स्वीकार किया कि ये आईपीएल करियर में उनकी अब तक की बेस्ट पारी है। आईपीएल 2024 में बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वो इस सीजन अभी तक 2 शतक लगा चुके हैं। केकेआर से पहले उन्होंने आरसीबी के खिलाफ शतक ठोका था।
इसे भी पढ़ें: Jos Buttler: हारी हुई बाजी जीतकर जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे बटलर, खिलाड़ियों ने झुककर किया नमन, वीडियो
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 April 2024 at 07:51 IST