अपडेटेड 28 May 2025 at 07:39 IST

भगवान भोलेनाथ को... RCB को ऐतिहासिक जीत दिलाकर ये क्या बोल गए जितेश शर्मा? IPL में पहली बार हुआ ये करिश्मा

Jitesh Sharma: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का पहाड़ खड़ा किया। 13 मैचों तक रन के लिए तरस रहे ऋषभ पंत ने आखिरकार फॉर्म में वापसी की और शानदार शतक जड़ा, लेकिन उनकी इस पारी पर जितेश शर्मा ने पानी फेर दिया और RCB ने आईपीएल में पहली बार इतने बड़े टोटल का पीछा कर इतिहास रच दिया।

Follow :  
×

Share


भगवान भोलेनाथ को... RCB को ऐतिहासिक जीत दिलाकर ये क्या बोल गए जितेश शर्मा? IPL में पहली बार हुआ ये करिश्मा | Image: IPLT20.COM

Yesterday IPL Match RCB vs LSG: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार को एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिला। पहले LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़कर महफिल लूटी और फिर आरसीबी के स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलकर सनसनी मचा दी। जितेश ने 33 गेंदों पर 85 रन बनाए और RCB को 9 साल के लंबे इंतजार के बाद क्वालीफायर-1 में पहुंचा दिया।

करिश्माई पारी खेलने के बाद जब जितेश शर्मा ने ब्रॉडकास्टर से बात की तो उन्होंने सबसे पहले इस जीत के लिए भोलेनाथ को धन्यवाद किया। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का पहाड़ खड़ा किया। 13 मैचों तक रन के लिए तरस रहे ऋषभ पंत ने आखिरकार फॉर्म में वापसी की और शानदार शतक जड़ा, लेकिन उनकी इस पारी पर जितेश शर्मा ने पानी फेर दिया और RCB ने आईपीएल में पहली बार इतने बड़े टोटल का पीछा कर इतिहास रच दिया। बता दें कि आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने एक सीजन में सारे अवे गेम (घर से बाहर) जीते हैं। RCB ने आईपीएल 2025 में 7 मुकाबले घर से बाहर खेले और सभी में जीत हासिल की।

मैच के बाद क्या बोले जितेश शर्मा?

रजत पाटीदार की जगह कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे जितेश शर्मा ने LSG के खिलाफ मैच में सही मायने में कप्तानी पारी खेली। जब वो बैटिंग करने आए थे तब आरसीबी पर काफी दबाव था क्योंकि उन्होंने विराट कोहली का विकेट खो दिया था। ऊपर से रन भी बहुत बनाने थे। जितेश ने सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर 107 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। RCB को टॉप-2 में पहुंचाने के बाद जितेश शर्मा ने कहा

मैं अपने विचार व्यक्त नहीं कर सकता, मैं बस वर्तमान में रहने के बारे में सोच रहा था। जब विराट आउट हुए तो मैंने खेल को अंत तक ले जाने के बारे में सोचा और यही मेरे गुरु (दिनेश कार्तिक) ने मुझे बताया कि मेरे पास जिस तरह की क्षमता है, मैं किसी भी स्थिति से खेल को खत्म कर सकता हूं। यह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है और मैं दबाव का आनंद ले रहा हूं और जब मैं इन खिलाड़ियों (जैसे विराट, क्रुणाल और भुवी) को देखता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे इन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है। इसका दबाव भी होता है, लेकिन उत्साहित भी रहता हूं। हम इस पल का आनंद लेंगे और इस खेल में हमें जो भी गति मिली है, हम उसे आगे (अगले गेम में) ले जाएंगे। भगवान भोलेनाथ का धन्यवाद इस जीत के लिए।

क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी RCB

अपने आखिरी ग्रुप मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर आरसीबी ने टॉप-2 में जगह बना ली है। 9 साल के बाद उन्होंने ये कारनामा किया है। क्वालीफायर-1 में RCB का सामना पंजाब किंग्स से होगा जिन्होंने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हराया था। RCB बनाम PBKS क्वालीफायर-1 गुरुवार (29 मई) को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो 3 जून को होने वाले फाइनल में जगह बना लेगी, वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर (मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस) के बीच मैच की विजेता टीम का सामना करेगी।

इसे भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने हराया तो बीच मैदान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ ऐसा क्या किया? VIDEO ने मचाई सनसनी


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 May 2025 at 07:39 IST