अपडेटेड 21 May 2024 at 19:29 IST

जीत के बाद विराट क्यों गए CSK ड्रेसिंग रूम, धोनी ने IPL जीत की दी अग्रिम बधाई? सोशल मीडिया पर चर्चा

आरसीबी और सीएसके के मैच के बाद क्या धोनी से मिलने CSK ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे कोहली? धोनी ने कोहली से मिलकर क्या कहा?

Follow :  
×

Share


MS Dhoni and Virat Kohli | Image: X

Virat Kohli and MS Dhoni: आईपीएल 2024 में 18 मई को आरसीबी और सीएसके ने अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला खेला। इस मुकाबले में आरसीबी ने सीएशके को 27 रनों से हराते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की।

हार के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ये देखा गया कि धोनी ने आरसीबी के खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए ही चेन्नई के ड्रेसिंग रूम का रुख कर लिया। लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह के भी वीडियो और तस्वीरें सामने आईं जिसमें कोहली धोनी से मिलने के लिए सीएसके के ड्रेसिंग रूम में जाते दिख रहे हैं। क्या है इसके पीछे क सच्चाई आइए जानते हैं-

आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीते

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिस तरह से आखिरी लीग मैच में टीम को हराते हुए प्लेऑफ का टिकट पक्का किया वो चमत्कार से कम नहीं था। आरसीबी ने लीग स्टेज में लगातार 6 मैच जीते। हार के बाद चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहद निराश हो गए थे और वो मैच खत्म होने के बाद अकेले ड्रेसिंग रूम में चले गए। विराट कोहली ने उनसे वहां जाकर मुलाकात की और दोनों को बीच अहम बातचीत हुई।

धोनी से ड्रेसिंग रूम में मिले कोहली

मैच खत्म होने के बाद एमएस धोनी मैदान से सीधा ड्रेसिंग रूम चले गए। विरोधी टीम के खिलाड़ियों से उन्होंने हाथ नहीं मिलाया। खबर है कि विराट कोहली ने मैच में जीत दर्ज करने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर धोनी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीचकुछ बात हुई जो मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आ रही है। धोनी ने विराट को प्लेऑफ में पहुंचने की बधाई दी। उन्होंने कहा, प्लेऑफ में पहुंचने पर शुभकानाएं, आगे आने वाले मुकाबलों के लिए गुड लक, आपको फाइनल तक जाना होगा और उसे जीतना होगा।

नेट रन रेट में आरसीबी से पिछड़ी चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 शुरु होने से पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंप दी थी। सीएसके ने 14 लीग मैच में 7 जीत हासिल कर 14 अंक हासिल किए। नेट रन रेट के आधार पर आरसीबी ने प्लेऑफ की जंग में बाजी मारी। करो या मरो मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने 219 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 191 रन तक ही पहुंच सकी।

ये भी पढ़ें- चेन्नई की टीम ढो रही सफेद हाथी! इस खिलाड़ी की फीस धोनी से ज्यादा लेकिन रिकॉर्ड देखकर रह जाएंगे दंग - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 19:29 IST