अपडेटेड 1 November 2024 at 22:26 IST
IPL Retention: IPS अफसर के बेटे की चमकी किस्मत, गलती से टीम में हुआ शामिल; अब करोड़ों में हुआ रिटेन
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। IPL अफसर के बेटे की किस्मत चमक गई है, जिसे मोटी रकम खर्च कर रिटेन किया गया है।
IPL Retention: दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग IPL के आगामी सीजन को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। हर टीम ने रिटेंशन के लिए तय की गई 75 करोड़ रुपए की राशि को अपने-अपने हिसाब से खर्च किया है।
किसी टीम ने पूरे के पूरे 75 करोड़ तो वहीं कुछ टीमों ने बेहद कम राशि का इस्तेमाल किया है। इस बीच कई खिलाड़ियों की लॉटरी निकली है और हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जो IPS अफसर का बेटा है।
इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) की, जो मध्य प्रदेश पुलिस में स्पेशल डीजी (महानिदेशक) के पद कार्यरत शैलाश सिंह के बेटे हैं। जो शशांक (Shashank) IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में गलती से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा बने थे, उस शशांक (Shashan) को पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले करोड़ों रुपए में रिटेन किया है, इसलिए हम कह रहे हैं कि शशांक (Shashank) की किस्मत चमक गई है।
गलती से हुए थे रिटेन
बता दें कि शशांक सिंह (Shashank Singh) को लेकर एक बात जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, वो ये थी कि उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गलती से खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सह मालिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने एक बयान में खुद ये बात शेयर की थी कि वो शशांक (Shashank) नाम को लेकर कंफ्यूज हो गए थे। दरअसल मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में शशांक (Shashank) नाम के दो खिलाड़ी थे। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दूसरा शशांक (Shashank) समझ कर बोली लगाई और 20 लाख रुपए में बोली जीत भी ली, लेकिन बाद में टीम को पता चला कि ये वो शशांक नहीं हैं।
32 साल के शशांक को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा था और अब 5 करोड़ 50 लाख रुपए में रिटेन किया है। यानि अब वो IPL में 25 गुना ज्यादा सैलरी उठाएंगे। शशांक सिंह ने IPL 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गदर मचाया था। शशांक ने गेंदबाजों की ऐसी वाट लगाई थी कि उनकी दशा और दिशा, दोनों खराब कर डाले थे। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शशांक के अलावा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabh Simran Singh) को रिटेन किया है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 1 November 2024 at 22:25 IST