अपडेटेड 18 December 2025 at 16:59 IST
टेनिस बॉल और उधार के स्पाइक्स... बारामूला की गलियों में सपने देखने वाले आकिब नबी जब मिचेल स्टार्क के साथ करेंगे बॉलिंग, IPL एंट्री की कहानी
IPL Auction 2026: जम्मू कश्मीर के रहने वाले आकिब नबी डार का जीवन संघर्ष से काम नहीं रहा है। सालों की मेहनत और लगन के बाद आईपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। DC ने उन्हें 8.40 करोड़ में खरीदा है।
IPL Auction 2026: एक कहावत है कि 'समय से कोई अधिक बलवान न हुआ और न ही होगा, जब किसी का समय आएगा, उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाएगा।' शायद कुछ ऐसा ही जम्मू कश्मीर के रहने वाले आकिब नबी डार के साथ हुआ है। आज वो बारामूला की गलियों के हीरो बन गए हैं।
जम्मू कश्मीर की गलियों से निकलकर आज आकिब नबी क्रिकेट फैंस के लिए मिसाल बन गए हैं। जी हां, आईपीएल नीलामी 2026 में दिल्ली कैपिटल्स ने आकिब नबी को 8.40 करोड़ में खरीदा है, जो इस साल दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2026 नीलामी में 369 खिलाड़ी शामिल थे और कश्मीर से लेकर दिल्ली तक के सबसे चर्चित व्यक्ति आकिब नबी डार ही थे। आइए आकिब नबी के संघर्ष की कहानी के बारे में जानते हैं।
कौन हैं आकिब नबी डार?
आकिब नबी डार मूल रूप से जम्मू कश्मीर के बारामूला के रहने वाले हैं। उनके पिता एक स्कूल टीचर हैं। आकिब ने अपना बचपन बारामूला में ही बिताया और वहीं पर बचपन से खेलते रहे। कहा जाता है कि उनके इलाके में कोई भी अच्छे क्रिकेट ग्राउंड सुविधा नहीं थी फिर भी उस मुकाम पर पहुंचे जो आसपास के इलाकों से कोई नहीं कर पाया।
न सही मैदान, न सही जूते फिर भी मुकाम हासिल
आकिब नबी डार के बारे में कहा जाता है कि उनके इलाके में न सही मैदान था और किसी समय न ही उनके पास अच्छे जूते थे, ताकि वो मेहनत कर सकें। डार किसी समय टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलना सीखते थे। कहा जाता है कि उनके पास स्पाइक्स जूते भी नहीं थे कि तेज गेंदबाजी कर सकें। ऐसे में बारामूला की गलियों से निकलकर दिल्ली तक पहुंचना किसी मिसाल से काम नहीं है।
DC ने 8.40 करोड़ में खरीदा
आकिब नबी डार एक तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स 8.40 करोड़ में खरीदा। आकिब नबी पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे और आईपीएल ऑक्शन के लिए नाम देते थे, लेकिन कोई टीम नहीं खरीदता था। इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। आकिब नबी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किए हैं। वो 36 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं और 125 विकेट लिए हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 16:56 IST