अपडेटेड 18 December 2025 at 17:21 IST

IPL 2026: KKR ने 2 खिलाड़ियों पर लुटाए 43.20 करोड़, नीलामी में इन 13 खिलाड़ियों को खरीदा, जानें किसे कितना पैसा मिला?

IPL 2026: आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे अधिक पैसे के साथ उतरा था। केकेआर ने नीलामी में कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा, जो सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। आइए जानते हैं कि KKR ने किस-किस खिलाड़ी को खरीदा और कितने में खरीदा।

Follow :  
×

Share


KKR ने इन 13 खिलाड़ियों को खरीदा, जानें किसे कितना पैसा मिला? | Image: Social media

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच अभी शुरू होने में बहुत समय है, लेकिन उससे पहले 16 दिसम्बर को 369 खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी। आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स से लेकर चेन्नई सुपर किंग ने खियालड़ियों के ऊपर खूब पैसे लुटाए।
एक तरफ चेन्नई सुपर किंग ने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर पैसे लुटाए तो दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदकर सभी को चौंका दिया। आईपीएल 2026 नीलामी में KKR ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 43.20 करोड़ लूटा दिए। नीलामी में KKR ने 13 खिलाड़ियों को खरीदा।

कैमरून ग्रीन और मथीशा पथिराना सबसे महंगे

अबू धाबी में हुई आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जिन दो खिलाड़ियों पर सबसे अधिक पैसे लुटाए, वो दो खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और मथीशा पथिराना हैं। KKR ने कैमरून ग्रीन को 25.20 में खरीदा, तो वहीं मथीशा पथिराना को 18 करोड़ में खरीदा। हालांकि, कैमरून ग्रीन को खरीदने के लिए कई अन्य टीमों ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन बाजी KKR ने मारी।

मुस्ताफिजुर रहमान 9.2 करोड़, तेजस्वी सिंह 3 करोड़

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सिर्फ कैमरून ग्रीन और मथीशा पथिराना के ऊपर ही पैसे की बारिश नहीं कि बल्कि उनसे मुस्ताफिजुर रहमान और तेजस्वी सिंह के ऊपर भी की। KKR ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान 9.2 करोड़ में और अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज तेजस्वी सिंह को 3 करोड़ में खरीदा।

इन 13 बनाए खिलाड़ियों को KKR ने खरीदा

1. कैमरून ग्रीन (25.20 करोड़)
2. फिन एलेन (2 करोड़)
3. मथीशा पथिराना (18 करोड़)
4. तेजस्वी सिंह (3 करोड़)
5. कार्तिक त्यागी (30 लाख)
6. प्रशांत सोलंकी (30 लाख)
7. राहुल त्रिपाठी (75 लाख)
8. टिम सिफर्ट (1.5 करोड़)
9. मुस्तफिजुर रहमान (9.2 करोड़)
10. सार्थक रंजन (30 लाख)
11. दक्ष कामरा (30 लाख)
12. रचिन रविंद्र (2 करोड़ )
13. आकाशदीप (1 करोड़)

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन से लेकर पृथ्वी शॉ तक... 215.45 करोड़ में बिके 77 खिलाड़ी, देखें सोल्ड प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 17:21 IST