अपडेटेड 3 April 2025 at 11:09 IST
IPL 2025 Points Table: RCB की हार से पॉइंट्स टेबल में भारी उथल-पुथल, गुजरात नहीं ये टीम बनी नंबर-1
IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद RCB को भारी नुकसान हुआ है और वो अब नंबर-3 पर पहुंच गई है।
IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का रोमांच अब धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का समीकरण बिल्कुल बदल गया है। लगातार दो जीत के बाद रजत पाटीदार की टीम अंक तालिका के शिखर पर थी, लेकिन एक हार से वो खिसककर नंबर-3 पर पहुंच गई है।
RCB को उनके घर पर जाकर हराने के बाद गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल पर छलांग लगाई है। शुभमन गिल की टीम अब पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर पहुंच गई है। GT ने अब तक 3 मैच खेले हैं, 2 में उन्हें जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
आईपीएल 2025 का पॉइंट्स टेबल
गुजरात टाइटंस के खिलाफ RCB की हार से सबसे ज्यादा फायदा पंजाब किंग्स का हुआ है। श्रेयस अय्यर की टीम पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है। PBKS ने अभी तक टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। नेट रनरेट के मामले में भी वो बाकी टीमों से आगे हैं और यही वजह है कि वो नंबर-1 पर हैं।
डिफेंडिंग चैंपियन सबसे नीचे
आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन संघर्ष कर रही है। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। KKR के अलावा राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने भी 3-3 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में उन्हें हार मिली है। देखें पॉइंट्स टेबल का हाल
गुजरात टाइटंस ने RCB को हराया
आईपीएल 2025 के 14वें मैच की बात करें तो लगातार दो जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की गाड़ी पटरी से उतरी और गुजरात टाइटंस ने उन्हें 8 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने स्कोरबोर्ड पर 169 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की तरफ से स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने 39 गेंदों पर 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। सिराज को शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
इसे भी पढ़ें: हम पास हैं फिर भी कितनी है दूरियां... कोहली को गेंद करने से पहले सिराज की आंखों में आंसू, भावुक कर देगा VIDEO
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 11:09 IST