अपडेटेड 9 May 2025 at 15:57 IST

IPL 2025 स्थगित करने के कुछ देर बाद ही BCCI का बड़ा ऐलान, नहीं करना होगा लंबा इंतजार, इस तारीख को खेला जाएगा अगला मैच!

BCCI Updates On IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को सस्पेंड करने का फैसला किया है।

Follow :  
×

Share


एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2025 सस्पेंड | Image: IPLT20.COM

BCCI Updates On IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को सस्पेंड करने का फैसला किया है। हालांकि, फैंस के लिए राहत की बात ये है कि उन्हें मेगा इवेंट के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर इसके बारे में पूरी जानकारी दी है।

बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चल रहे टाटा आईपीएल 2025 के शेष मैचों को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए निलंबित करने का फैसला किया है। संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के परामर्श से स्थिति के व्यापक आकलन के बाद टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और स्थलों के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर घोषित की जाएगी।

एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2025 सस्पेंड

बीसीसीआई ने अपने बयान में साफ किया है कि आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव और युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए एक सप्ताह के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया गया है। इसका मतलब साफ है कि जैसे ही चीजें सामान्य होगी, आईपीएल 2025 का रोमांच दोबारा देखने को मिलेगा। BCCI के इस स्टेटमेंट के आधार पर देखें तो आईपीएल 2025 का अगला मैच 17 या 18 मई को खेला जा सकता है। हालांकि, इसके लिए अभी बीसीसीआई के नए शेड्यूल का इंतजार करना पड़ेगा। 

बता दें कि आईपीएल 2025 में अब तक 58 मुकाबले खेले गए हैं। ग्रुप स्टेज में अभी भी 13 मैच होना बाकी है। इसके बाद प्लेऑफ में तीन और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसका मतलब है कि आईपीएल 2025 में अभी 17 मैच बाकी हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई ने मेगा इवेंट को सस्पेंड कर दिया है। बीसीसीआई नई तारीखों की घोषणा जल्द करेगा।

IPL 2025 में अभी कितने मुकाबले बाकी हैं?

58वां मैच- पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
59वां मैच- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
60वां मैच- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
61वां मैच- दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स
62वां मैच-  पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
63वां मैच- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
64वां मैच- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
65वां मैच- गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
66वां मैच- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
67वां मैच- राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
68वां मैच- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
69वां मैच- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
70वां मैच- गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
क्वालीफायर 1
एलिमिनेटर
क्वालीफायर 2
फाइनल

अब यूएई में खेले जाएंगे PSL 2025 के मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें संस्करण को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। आखिरी आठ मैच - जो पहले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे, अब UAE में खेले जाएंगे। बता दें कि गुरुवार (8 मई) को रावलपिंडी में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच होने वाला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सीमा तनाव के कारण स्थगित कर दिया गया। इसके बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पीएसएल हितधारकों के बीच विचार-विमर्श के बाद टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना को सलाम... रोहित के बाद विराट कोहली ने भी Indian Army को दिया ट्रिब्यूट, इमोशनल पोस्ट VIRAL


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 15:42 IST