अपडेटेड 27 May 2024 at 18:59 IST

IPL Trophy जीतने के बाद रिंकू सीख रहे इंग्लिश? सुरेश रैना ने पहले तो छेड़ा फिर लिए फिनिशर के मजे

IPL 2024: फाइनल जीतने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने ग्राउंड पर जमकर मस्ती की। जीत के बाद वे ग्राउंड पर कुछ इंग्लिश डायलॉग मारते दिखे।

Follow :  
×

Share


Rinku Singh and Suresh Raina | Image: Instagram

IPL 2024: तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रविवार, 26 मई की रात ऐसी रात रही होगी जिसे वो कभी भूल नही सकते। आईपीएल फाइनल के एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराने के बाद केकेआर के खिलाड़ी खुशी से झूमते नजर आए।

रिंकू सिंह जो पहली बार केकेआर विजेता टीम का हिस्सा थे, ट्रॉफी जीतने के बाद बेहद खुश नजर आए। वे कभी खुशी से कूद रहे थे तो कभी खुशी से किसी दूसरे खिलाड़ी को गोद में उठा ले रहे थे। रिंकू सिंह भले आईपीएल 2024 में कुछ खास कमाल नही कर पाए लेकिन आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली थी।

सुरेश रैना ने रिंकू सिंह को छेड़ा

फाइनल जीतने के बाद रिंकू सिंह ने ग्राउंड पर जमकर मस्ती की। जीत के बाद वे ग्राउंड पर कुछ इंग्लिश डायलॉग मारते दिखे। ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान रिंकू से पूछा गया कि अभी इतने मैसेज जो बाहर से आ रहे हैं उसको कैसे कंट्रोल कर रहे हो? टू मच अटेंशन कमिंग फ्रॉम आउटसाइड। रैना ने अचानक इंग्लिश में बात शुरू कर दी, जिस पर रिंकू सिंह ने जवाब दिया, 'नहीं मैं ज्यादा ध्यान नहीं देता मतलब।' इसके बाद तो रैना ने ओफ्फो... ऐसी आवाज निकालकर रिंकू को छेड़ने की कोशिश की। सोशल मीडिया ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

केकेआर के लिए एकतरफा रहा ये मुकाबला

फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआत से ही एक के बाद एक विकेट गंवाते चले गए। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि फाइनल मुकाबले में किसी टीम ने 113 रन जितना छोटा लक्ष्य दिया। केकेआर ने बेहद आसानी से 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर टीम को आईपीएल 2024 का विजेता घोषित किया।

रिंकू सिंह जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए होंगे रवाना

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने इतना शानदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली। अब वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द ही अमेरिका रवाना होने वाले हैं। रिंकू का नाम टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में तो नही लेकिन रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में है। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में कोहली ने बनाए 741 रन, फिर रायुडू क्यों बोले- 'किसी काम का नहीं...' जमकर मचा बवाल - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 18:57 IST