अपडेटेड 28 March 2024 at 22:33 IST

IPL 2024: 'ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही…' RCB के बैटिंग कोच ने अगले मैच से पहले कही बड़ी बात

RCB ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म टीम को परेशान कर रहा है।

Follow :  
×

Share


ग्लेन मैक्सवेल के फॉर्म पर बोले RCB के बैटिंग कोच नील मैकेंजी | Image: X/IPL

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पिछले मैच में जबरदस्त जीत हासिल की है। दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) और महिपाल लोमरोर की शानदार पारियों के दम पर RCB ने मुकाबला जीता, लेकिन टीम के लिए मैक्सवेल का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। 

दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने IPL के मौजूदा सीजन में 2 मैचों में सिर्फ 6 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार ऑलराउंडर जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेगा।

बता दें कि मैक्सवेल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे, जबकि वो अपने पसंदीदा चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी प्रभावित नहीं कर सके।

मैक्सवेल पर क्या बोले RCB के बैटिंग कोच?

मैकेंजी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा-

आप जानते हैं, ये क्रिकेट है। यहां उतार-चढ़ाव होता रहता है। अभी सिर्फ दो मैच हुए हैं। हम जानते हैं कि मैक्सवेल ने हमें कुछ मैच जिताए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत की है, लेकिन हम जानते हैं कि वो आगामी मैचों में अच्छा करेंगे। ये ऐसा मामला नहीं है कि ऐसा कब होगा। आप अभी IPL के शुरुआती चरण में हैं। आप जानते हैं कि T20 क्रिकेट में आपकी किस्मत बहुत तेजी से बदलती है। 

विराट कोहली से प्रभावित मैकेंजी 

मैकेंजी भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की बल्लेबाजी से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा-

विराट लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी अर्धशतकीय पारी को देखना शानदार था। मुझे लगता है कि जिस तरह से वो परिस्थितियों का आकलन करते हैं, जिस तरह से वो जानते हैं कि कौन किस तरह की गेंदबाजी करेगा। वो बहुत लंबे समय से हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

बता दें कि RCB अब तक एक भी IPL खिताब नहीं जीत सकी। कोहली कितने साल तक टीम के कप्तान रहे, लेकिन वो अपनी कप्तानी में टाइटल नहीं जीत पाए, हालांकि अब वो बतौर खिलाड़ी टीम को IPL खिताब जिताना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें- 6 गेंदें, 25 रन…आखिरी ओवर में ‘पराग’ के बल्ले ने उगली ‘आग’, राजस्थान को बड़े स्कोर तक पहुंचाया

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 March 2024 at 22:33 IST