अपडेटेड 25 May 2024 at 17:21 IST
IPL 2024 के विजेता पर छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा, फाइनल हारने वाला भी होगा मालामाल; ये है प्राइज मनी
IPL 2024 का कारवां अब समाप्ति की ओर है। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल होने वाला है और इस बीच प्राइज मनी को लेकर चर्चे होने लगे हैं।
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन समापन की ओर है। चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक के मैदान पर रविवार को IPL 2024 का फाइनल होने वाला है। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खिताबी भिड़ंत होने वाली है।
दोनों ही टीमों की दावेदारी मजबूत है, क्योंकि दोनों टीमें इस सीजन सबसे बेहतर दिखी हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में KKR और SRH ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके दम पर दोनों फाइनल में पहुंचे हैं। KKR हैदराबाद को हराकर ही फाइनल में पहुंचा है, जबकि SRH ने 24 मई, शुक्रवार को क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।
IPL प्लेऑफ में फैंस को एक बार फिर कोलकाता और हैदराबाद के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। क्वालीफायर 1 के बाद अब दोनों टीमों के बीच फाइनल होने वाला है, जिसके लिए दोनों टीमों के फैंस काफी बेताब हैं।
अब जब IPL 2024 फाइनल में एक दिन बचा है तो फैंस एक और सवाल का जवाब जानना चाहते हैं। क्रिकेट प्रेमियों की जिज्ञासा है कि इस बार IPL जीतने वाली टीम को क्या अवॉर्ड मिलेगा। यानि उसे कितने पैसे मिलेंगे। तो आपको बता दें कि IPL 2024 खिताब जीतने वाली टीम टीम पर छप्पर फाड़कर पैसा बरसने वाला है। वहीं फाइनल में हारने वाली यानि दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम भी मालामाल होने वाली है। इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी अच्छी खासी रकम मिलेगी। आइए आपको IPL 2024 की प्राइम मनी (IPL 2024 Prize Money) के बारे में डिटेल में बताते हैं।
ये है IPL 2024 की प्राइज मनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL 2024 के विजेता और उप विजेता को उतनी ही राशि मिलेगी, जितनी पिछले सीजन मिली थी। IPL 2023 की तरह इस बार भी IPL की टोटल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपए है। IPL 2024 विजेता को 20 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि उप विजेता को 13 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। IPL 2024 की प्राइज मनी को लेकर ये डिटेल मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है, हालांकि BCCI की ओर से अब तक इसकी घोषणा नहीं की गई है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 May 2024 at 17:21 IST