अपडेटेड 25 April 2024 at 19:25 IST

IPL 2024 Playoffs: क्या RCB अभी भी प्लेऑफ में कर सकती है क्वाॉलिफाई? समझें पूरा समीकरण

IPL 2024 Playoffs: RCB 2 अंको के साथ पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। RCB ने 8 में से 7 मुकाबलों में हार का सामना किया है और 1 जीत हासिल की है।

Follow :  
×

Share


RCB Scenario for IPL 2024 Playoffs | Image: IPLT20.com/ BCCI

IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 का लगभग 40 मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब तक प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। लेकिन जो आरसीबी के फैंस ये चाहते हैं कि उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच जाए उनके लिए ये खबर हैं।

आरसीबी फिलहाल 2 अंको के साथ पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। आरसीबी की टीम ने 8 में से 7 मुकाबलों में हार का सामना किया है और 1 जीत हासिल की है। कैसे पहुंच सकती है आरसीबी की टीम प्लेऑफ में आइए जानते हैं-

RCB के प्लेऑफ में जाने की क्या है संभावनाएं ?

आरसीबी के लिए सबसे अच्छी स्थिति ये होगी कि जो टीमें इस वक्त टॉप पर चल रही हैं, वे अपने बचे हुए ज्यादातर मैच जीत जाएं। इससे होगा ये कि जो टीमें बीच में फंसी हैं, उनके लिए मुश्किल बढ़ सकती है। इस वक्त के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो साफ है कि राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ करीब हैं। यानी ये टीमें अपने मैच जीतती चली जाएं। अगर राजस्थान की टीम अपने बचे हुए 6 मैचों में से चार और जीत जाए तो उसके कुल अंक 22 हो जाएंगे और टीम इस वक्त तरह से नंबर एक पर फिनिश करेगी। वहीं केकेआर और एसआरएच की टीमें बचे हुए अपने सात मैचों में से 5 जीत जाती हैं तो उनके अंक 20 हो जाएंगे। यानी पहली के बाद दूसरे और तीसरे नंबर की टीम भी हमें मिल जाएगी, लेकिन आखिरी स्पॉट अभी खाली रहेगा।

RCB Team : IPLT20.com/ BCCI

आरसीबी को ​अपने ​बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने बचे हुए सभी मैच यहां से जीत जाती है तो 14 अंक हो जाएंगे, लेकिन मजे की बात ये है कि अगर हमने जो बातें आपको बताई हैं वे सही हो जाती हैं तो बाकी टीमों के पास केवल 12 ही अधिकतम अंक जुड़ पाएंगे। यानी चौथी टीम के रूप में आरसीबी प्लेऑफ में एंट्री करने में कामयाब हो जाएगी। बाकी जो समीकरण हैं वो दूसरी टीमों पर निर्भर करेंगे, लेकिन अगर वो सही हो भी जाते हैं तो भी ये जरूरी होगा कि आरसीबी की टीम अपने बचे हुए सारे मैच जीते और कुछ मैच तो बड़े अंतर से जीते, ताकि उसका नेट रन रेट भी बेहतर हो जाए।

Pat Cummins and Virat Kohli

आज आरसीबी का एसआरएच से मुकाबला 

आज आरसीबी का मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच आरसीबी के लिए तो ​बहुत ज्यादा अहम है। अगर आरसीबी जीत जाती है तो उसकी सांसें चलती रहेंगी, लेकिन अगर कहीं हार का सामना करना पड़ा तो कहानी फिर ज्यादा आगे नहीं जा पाएगी। ऐसे में आज का मैच बहुत ज्यादा खास होने वाला है। देखना होगा कि टीम कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होती है।

यह भी पढ़ें- SRH vs RCB: हैदराबाद से बेइज्जती का हिसाब लेना चाहेगी RCB, देखें संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट - Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 April 2024 at 19:25 IST