अपडेटेड 20 May 2024 at 08:45 IST

IPL 2024 Playoffs का रास्ता साफ, एलिमिनेटर में इस टीम से भिड़ेगी RCB, देखें पूरा शेड्यूल

IPL 2024 Playoffs Schedule: इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। आईपीएल 2024 में उन चार टीमों का पता चल गया है जो प्लेऑफ में दम दिखाने को तैयार हैं।

Follow :  
×

Share


RCB टीम आईपीएल 2024 | Image: ipl/bcci

IPL 2024 Playoffs: इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। आईपीएल 2024 में उन चार टीमों का पता चल गया है जो प्लेऑफ में दम दिखाने को तैयार हैं। रविवार को दो मुकाबले हुए। दोपहर के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराया, वहीं राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच बारिश के कारण धुल गया। मैच रद्द होने का नुकसान संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम को हुआ क्योंकि एक समय पर वो पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर थे लेकिन अब नंबर-3 पर खिसक गए हैं।

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो KKR 14 मैचों में से 9 मुकाबले जीतकर टॉप पर हैं। उनके दो मैच बारिश के कारण रद्द हुए। दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद हैं जिनके खाते में राजस्थान रॉयल्स के बराबर ही 17 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में वो RR से आगे हैं और यही वजह है कि SRH नंबर-2 और राजस्थान रॉयल्स नंबर-3 पर हैं। वहीं लगातार 6 मैच जीतकर सनसनी मचाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू चौथी टीम है जिन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

प्लेऑफ में कब और किससे मुकाबला?

आईपीएल 2024 प्लेऑफ की शुरुआत 21 मई से होगी। पहला क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम विजय होगी वो सीधा फाइनल में एंट्री लेगी वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा।

22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। जो टीम ये मुकाबला हारेगी उसका सफर समाप्त हो जाएगा वहीं जीतने वाली टीम  क्वालीफायर-2 में  क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से खेलेगी। ये मैच 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। 26 मई को चेन्नई में आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा।

बता दें कि केकेआर ने 2 बार आईपीएल खिताब जीता है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 1-1 बार ट्रॉफी जीती है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अभी भी अपने पहले खिताब के लिए तरस रही है। 

इसे भी पढ़ें: KKR vs RR: टॉस के बाद बारिश ने फेरा राजस्थान के अरमानों पर पानी, एलिमिनेटर में आरसीबी-राजस्थान


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 May 2024 at 08:35 IST