अपडेटेड 20 March 2024 at 09:46 IST

IPL New Rules: अंपायर और कप्तान में खत्म होगा विवाद! आईपीएल को और रोमांचक बनाएंगे ये नए नियम

IPL 2024 New Rules: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अब इसके कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं जिनके बारे में हर क्रिकेट लवर को जानना जरूरी है।

Follow :  
×

Share


IPL 2024 के नियमों में हुए बदलाव | Image: @IPL/X

IPL 2024 New Rules: क्रिकेट का त्योहार कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च 2024 से शुरू हो रहा है। सभी टीमें प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही हैं। कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि किसकी मेहनत रंग लाती है। इससे पहले BCCI ने टूर्नामेंट के कुछ नियमों में बदलाव कर दिया है। 

बस दो दिन और… फिर शुरु हो जाएगा सभी का फेवरेट टूर्नामेंट। इस सीजन का आगाज शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले से होगा जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

IPL 2024 के नियमों में हुए बदलाव

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अब इसके कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं जिनके बारे में हर क्रिकेट लवर को जानना जरूरी है। तो इंतजार किस बात का, चलिए बिना देरी किए इन बदलावों के बारे में जान लेते हैं।

The wait is over 🥳

𝙎𝘾𝙃𝙀𝘿𝙐𝙇𝙀 for the first 2⃣1⃣ matches of #TATAIPL 2024 is out!

Which fixture are you looking forward to the most 🤔 pic.twitter.com/HFIyVUZFbo

— IndianPremierLeague (@IPL)

सबसे पहले बात करेंगे DRS नियम की जिसमें अब उसकी जगह स्मार्ट रीव्यू सिस्टम को यूज किया जाएगा। इसके तहत, अंपायर को सही फैसला लेने में मदद करने के लिए मैदान में 8 हॉक-आई कैमरे लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं, जिस कमरे में इन कैमरों के ऑपरेटर बैठते हैं, उसी कमरे में अब टीवी अंपायर को भी बैठाया जाएगा। इस कमरे में बैठकर ही वह नजर बनाए रखेंगे कि मैदान पर कब क्या चल रहा है। इस नियम से टीवी ब्रॉडकास्ट डॉयरेक्टर का काम खत्म हो जाएगा और सटीक फैसला लेने में मदद मिलेगी। 

एक नियम ये है कि अब एक ओवर में गेंदबाज दो बाउंसर डाल सकेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में एक ही बाउंसर डाल सकते हैं लेकिन इस बार IPL में चेंज हुआ है। बता दें कि ये नियम पहले घरेलू टी20 टूर्नामेंट और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी देखा जा चुका है। 

अनकैप्ड खिलाड़ियों का सैलरी हाइक

दिसंबर 2023 में ये सामने आया था कि BCCI इंडियन प्रीमियर लीग में अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए इंडिया कैप को प्रोत्साहित करेगा। प्लान की माने तो, वो अनकैप्ड खिलाड़ी IPL में ज्यादा सैलरी पाएगा जो दो IPL सीजन के बीच भारत के लिए कई बार खेलेगा।

इसका सबसे अच्छा उदाहरण है RCB के रजत पाटीदार जिन्होंने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्हें अब IPL 2024 में सैलरी हाइक मिलेगा। 

ये भी पढ़ेंः रोहित ने हार्दिक और बुमराह का भरपूर समर्थन किया: पार्थिव पटेल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 08:15 IST