अपडेटेड 26 March 2024 at 16:04 IST
IPL 2024: 'बुरा ना मानो कोहली है...' पंजाब किंग्स ने विराट को लेकर किया पोस्ट तो फैंस ने लिए मजे
पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL 2024 के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है। कोहली पर पंजाब के एक पोस्ट पर फैंस ने मजे लिए हैं।
IPL 2024: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मौजूदा IPL सीजन में रफ्तार पकड़ ली है। किंग कोहली IPL 2024 के दूसरे ही मैच में जबरदस्त फॉर्म में आ गए हैं। कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में धुआंधार पारी खेली है। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गुए मुकाबले में कोहली ने बल्ले के साथ बेहतरीन पारी खेली। कोहली ने 11 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 49 गेंदों पर 157.14 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य दिया और कोहली एक बार फिर चेज मास्टर की तरह खेले। उन्होंने शुरुआत में ही ताबड़तोड़ शॉट लगाकर रुख साफ कर दिया। कोहली ने पहले ही ओवर में झन्नाटेदार 4 चौके जड़ दिए। कोहली (Kohli) के इस खतरनाक अंदाज ने पंजाब किंग्स को परेशान कर दिया। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने विराट (Virat) को लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें उसने लिखा-
विराज पाजी, थोड़ा आराम से।
पंजाब किंग्स के इस पोस्ट पर फैंस ने रिएक्शन दिए। एक फैन ने तो मजे लेते हुए ये कह दिया कि बुरा ना मानो कोहली है।
होली के दिन किंग कोहली के इस शानदार प्रदर्शन ने फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दिया। फैंस ने सुबह होली सेलिब्रेट की तो वहीं शाम को कोहली की धमाकेदार पारी का लुत्फ उठाया। कोहली को इस बेहतरीन पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी दिया गया। इसी के साथ कोहली ने ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली है, क्योंकि वो इस वक्त 98 रनों के साथ टॉप स्कोरर हैं।
RCB ने IPL 2024 में जीत का खाता खोल लिया है। टीम अब इसी लय को जारी रखते हुए आगामी मुकाबलसे जीतना चाहेगी और टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी। बता दें कि RCB अपने पहले IPL खिताब को लेकर जी जान लगा रही है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 26 March 2024 at 15:53 IST