अपडेटेड 25 March 2024 at 23:35 IST

IPL 2024: कोहली के लिए एक बार फिर हद पार कर गया फैन, पैर छूने मैदान पर पहुंचा

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर विराट कोहली का एक फैन सिक्योरिटी को चखमा देकर मैदान पर आ गया और कोहली के पैर छूने लगा।

Follow :  
×

Share


विराट कोहली के पैर छूने मैदान पर पहुंचा फैन | Image: X@mufaddal_vohra

A Fan Breached the field and Touched Virat Kohli's feet: भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर फैंस का जुनून और दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। उनसे मिलने और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं और उनसे मिलने का मौका मिल जाए तो फैंस खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।

कुछ लोग तो कोहली को भगवान की तरह देखते हैं। यही वजह है कि अक्सर हमने मैच के दौरान फैंस को कोहली से मिलने के लिए मैदान पर आते हुए देखा गया। IPL 2024 के दौरान इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर विराट कोहली का एक फैन सिक्योरिटी को चखमा देकर मैदान पर आ गया और कोहली के पैर छूने लगा। 

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये फैन दौड़कर आकर कोहली के पैरों पर गिर जाता है, हालांकि सिक्योरिटी वहां पहुंच जाती है और उसे वहां से ले जाती है। बता दें कि ये पहला मामला नहीं है, जब किसी फैन ने सिक्योरिटी को तोड़कर कोहली से मिलने की कोशिश की है। इंटरनेशनल मैचों में भी कई बार ऐसा देखने को मिला है। 

कोहली ने खेली धमाकेदार पारी 

चेज मास्टर विराट कोहली ने एक बार फिर रनों का पीछा करते हुए धमाकेदार पारी खेली है। किंग कोहली की शानदार पारी और दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर की तूफानी फिनिशिंग टच के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। RCB ने सोमवार को आखिरी ओवर तक गए मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। विराट कोहली ने 11 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 49 गेंदों पर 77 रन की धुआंधार पारी खेली, जो पंजाब किंग्स पर भारी पड़ी। RCB ने अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कोहली की तूफानी अर्धशतकीय पारी और कार्तिक और लोमरोर की आतिशी पारियों की बदौलत 177 रन के टारगेट को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: किंग कोहली की पारी पंजाब पर भारी, RCB ने शानदार जीत के साथ खोला खाता

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 March 2024 at 23:34 IST