अपडेटेड 28 December 2023 at 17:46 IST
IPL 2024: 'मैं अपने घर वालों को सारी खुशी देना चाहता हूं', RR ने इस खिलाड़ी का सपना किया पूरा
IPL 2024: RR ने पूरे किए इस खिलाड़ी के सपने, परिवार के लिए खरीदना चाहते हैं घर
IPL 2024: आईपीएल मिनी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स से पांच करोड़ 60 लाख रूपये में जुड़ने वाले शुभम दुबे पुराने संघर्षों को पीछे छोड़कर अब परिवार के लिए नया घर खरीदना चाहते हैं।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- आईपीएल 2024 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने शुभम दुबे को खरीदा
- शुभमन दुबे को 5.60 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
- परिवार के लिए घर खरीदना चाहते हैं शुभम
विदर्भ के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज दुबे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 185 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे। उनका बचपन काफी अभावों में बीता और उनके पिता को उनके लिये क्रिकेट किट खरीदने के लिये पान तक बेचना पड़ा। अब उनके अच्छे दिन शुरू हो गए हैं और वह इससे बहुत खुश हैं। दुबे ने रॉयल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मेरा परिवार मेरे लिये क्रिकेट किट खरीदने की स्थिति में नहीं था लेकिन मेरे पिता ने खरीदी। उन्होंने मुझ पर कभी किसी चीज के लिये दबाव नहीं डाला जबकि हमारी माली हालत अच्छी नहीं थी।’’
मेरे पिता ने काफी संघर्ष किया है: शुभम दुबे
उन्होंने कहा ,
‘‘मेरे पिता ने परिवार को पालने के लिये काफी संघर्ष किया है । उन्होंने होटल मैनेजर के रूप में काम करने के अलावा रीयल एस्टेट एजेंट का काम भी किया और पान का स्टॉल तक लगाया ।’’
मै अपने माता पिता को सारी खुशी देना चाहता हूं: शुभम दुबे
दुबे ने कहा ,‘‘मेरा परिवार मेरी ताकत रहा है । मेरा जुड़वा भाई घर चलाता है ताकि मुझ पर दबाव नहीं पड़े । मेरे माता पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया । अब मैं उन्हें हर खुशी देना चाहता हूं । सबसे पहले परिवार के लिये घर खरीदना है।’’
यह भी पढ़ें- AUS vs PAK मैच के दौरान किसने कर दी अश्लीलता की हदें पार? Video देख हो जाएंगे पानी-पानी
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 December 2023 at 17:46 IST