अपडेटेड 16 March 2024 at 16:48 IST

तो क्या भारत में नहीं होगा IPL 2024 का दूसरा हाफ? BCCI ने दी बड़ी जानकारी

Indian premier League: IPL 2024 का पहला चरण 22 मार्च से 7 अप्रैल तक भारत में खेला जाएगा। BCCI ने सेकेंड हाफ को लकर दी बड़ी जानकारी।

Follow :  
×

Share


The IPL title being kept on display | Image: BCCI/IPL

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। आईपीएल को लेकर क्रिकेट फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का जब शेड्यूल रिलीज किया गया तो सिर्फ शुरुआती 15 दिन का शेड्यूल जारी किया गया।

अब आ रही जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2024 के दूसरेचरण का आयोजन भारत में नही होगा। क्योंकि आने वाले समय में भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। आईपीएल ने पहले चरण यानी 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का पहला चरण घोषित कर दिया है। 
अब हर किसी की नजर शेड्यूल के दूसरे चरण पर टिकी है कि वह कब से शुरू होगा और कहां मैच होंगे। इस बीच रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि आईपीएल का दूसरा चरण यूएई (दुबई) में आयोजित हो सकता है।

आईपीएल 2024 का दूसरा चरण दुबई में

बता दें कि 16 मार्च को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों का ऐलान करने वाला है। उसके बाद बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे चरण के शेड्यूल का ऐलान करेगी।  

तीसरी बार दुबई में होगा आईपीएल

बता दें कि अगर आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में आयोजित होता है तो यह तीसरा मौका होगा जब दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग को देश से बाहर कराया जाएगा। इससे पहले 2020 में कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था और उससे पहले 2014 में आईपीएल यूएई में ही हुआ था। उस वक्त भी जनरल इलेक्शन की वजह से यह टूर्नामेंट देश के बाहर शिफ्ट किया गया था।

एक BCCI अधिकारी के अनुसार, "भारत निर्वाचन आयोग शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगी। इसके बाद बीसीसीआई फैसला करेगा कि आईपीएल को दुबई ले जाया जाए या नहीं। वर्तमान में, बीसीसीआई के कुछ शीर्ष अधिकारी दुबई में आईपीएल के दूसरे भाग के आयोजन की संभावना तलाशने के लिए गए थे।" ऐसे में अब देखना है कि बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे चरण के शेड्यूल की घोषणा कब करेगी। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024 से वापसी कर करेंगे विराट, पूर्व दिग्गज ने कहा- ब्रेक से लौटकर तरोताजा होंगे कोहली - Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 16 March 2024 at 16:45 IST