अपडेटेड 18 May 2024 at 20:27 IST

T20 World Cup के लिए इस तारीख को अमेरिका रवाना होंगे IPL अभियान खत्म कर चुके भारतीय खिलाड़ी

IPL 2024 के मौजूदा सीजन के ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसके लिए भारत का पहला बैच अमेरिका कब जाएगा, इसकी तारीख सामने आई है।

Follow :  
×

Share


Indian cricket team schedule in 2024 | Image: AP

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन अब नॉकआउट की ओर बढ़ रहा है। प्लेऑफ की 3 टीमें तय हो चुकी हैं और चौथी आज मिलने वाली है। प्लेऑफ खेलने वाली चौथी टीम RCB या CSK होगी। इस बीच T20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। 

अपना IPL अभियान खत्म कर चुके यानि जिन खिलाड़ियों की टीमें IPL 2024 से बाहर हो गईं हैं, वो आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका कब रवाना होंगे, इसकी तारीख सामने आई है। जानकारी के मुताबिक भारत के ज्यादातर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य T20 वर्ल्ड कप के लिए 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी 26 मई को IPL फाइनल के बाद जाएंगे। 

पहले अमेरिका जाने की अलग थी डेट

इससे पहले IPL प्लेआफ के लिए क्वालीफाई न कर सकी टीमों के खिलाड़ियों को 21 मई को अमेरिका रवाना होना था, लेकिन बाद में योजना में बदलाव हुआ और अब वो 25 मई को रवाना होंगे। BCCI के एक सूत्र ने बताया-

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और सपोर्ट स्टाफ 25 मई को रवाना होगा। पहले इस बैच को 21 मई को जाना था, लेकिन भारतीय टीम एकमात्र अभ्यास मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है तो खिलाड़ियों को घर पर कुछ अतिरिक्त समय मिल जाएगा।

वहीं IPL फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी 27 मई को रवाना होंगे। भारत को 2024 T20 वर्ल्ड कप में पहला मैच 5 जून को आयरलैंड और 9 जून को पाकिस्तान से खेलना है। 

T20 WC के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- RCB vs CSK: 'मैं हमेशा बोलता था माही भाई रहने दो यार', कोहली की कौन सी बात नहीं मानते थे धोनी?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 20:20 IST