अपडेटेड 12 May 2024 at 12:11 IST

RCB, CSK से लेकर GT तक, किसपर मेहरबान होगी किस्मत? जानें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या करना होगा

IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 में अब वो समय आ चुका है जब फैंस अपनी पसंदीदा टीम की जीत से ज्यादा दूसरी टीमों की हार की दुआ मांगते हैं।

Follow :  
×

Share


आईपीएल 2024 प्लेऑफ समीकरण | Image: IPL/BCCI

Scenario for IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 में अब वो समय आ चुका है जब फैंस अपनी पसंदीदा टीम की जीत से ज्यादा दूसरी टीमों की हार की दुआ मांगते हैं। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स को छोड़ दें तो बाकी बची 8 टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। ये भी बताना जरूरी है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की रेस में फर्स्ट आ चुकी है। जी हां, शनिवार को मुंबई इंडियंस को हराकर KKR ने प्लेऑफ की टिकट कन्फर्म कर ली।

इस रेस में राजस्थान रॉयल्स भी आगे है और बहुत बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो संजू सैमसन की RR प्लेऑफ में जगह बना लेगी। लेकिन इसके बाद कहानी में ट्विस्ट है। प्लेऑफ में एंट्री पाने वाली तीसरी और चौथी टीम कौन होगी इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है और ये लड़ाई हर मैच के बाद रोचक होते जा रही है। चलिए एक-एक कर बताते हैं उन सभी टीमों के बारे में जिन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ना सिर्फ अपने मुकाबले जीतने होंगे बल्कि इन समीकरणों का ध्यान भी रखना होगा।

प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी CSK?

आईपीएल 2024 की शुरुआती मैचों में जीत के रथ पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स अब मुसीबत में फंस गई है। आलम ये है कि अब एक गलती भी उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। CSK के 12 मैचों में 12 अंक हैं। प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें ये दोनों मैच जीतने ही होंगे। अगर ऋतुराज गायकवाड़ की टीम दोनों मैच हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। जबकि, एक मैच जीतने के बाद उन्हें बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

SRH को क्या करना होगा?

आईपीएल 2024 में रिकॉर्ड का अंबार लगाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद भी अभी तक प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। पॉइंट्स टेबल पर SRH अभी 14 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें बाकी बचे 2 मैचों में कम से कम एक में जीत हासिल करनी होगी।

RCB, DC और GT का समीकरण

लगातार छह मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शानदार वापसी करते हुए जीत का चौका लगा दिया। पॉइंट्स टेबल पर RCB के अभी 12 मैचों में 10 अंक हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें अपने बाकी बचे दो मैच (जो दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स से है) जीतने होंगे। इसके अलावा उन्हें अपना नेट रनरेट भी सुधारना होगा। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की कहानी भी CSK की तरह है। उन्हें भी दोनों मैच जीतने होंगे नहीं तो उनकी किस्मत दूसरी टीमें तय करेगी। गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं। यूं कहें कि उन्हें दवा से ज्यादा दुआ की जरूरत है तो गलत नहीं होगा। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें दोनों मैच बहुत बड़े अंतर से जितनी होगी। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को बाय-बाय करने वाले हैं रोहित? KKR के ड्रेसिंग रूम में मारी एंट्री, अब 'बवाल' मचेगा
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 12:11 IST