अपडेटेड 8 April 2025 at 18:52 IST
हर्षित राणा ने दोहराया इतिहास, पहले मयंक अग्रवाल और अब मार्क्ररम... विकेट लेने के बाद किया ऐसा सेलिब्रेशन जो हो रहा VIRAL
KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। मैच के दौरान केकेआर बॉलर हर्षित राणा ने एक बार फिर इतिहास को दोहराया।
KKR vs LSG: आईपीएल के 18वें सीजन में मंगलवार, 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। मैच के दौरान केकेआर बॉलर हर्षित राणा ने एक बार फिर इतिहास को दोहराया।
हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 के दौरान मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद कुछ ऐसा सेलिब्रेशन किया था जिसकी वजह से उनपर सख्त कार्रवाही हुई थी। एक बार फिर जिन्होंने लखनऊ के एडेन मारकरम को आउट करने के बाद वैसे ही सेलिब्रेशन किया है जिसपर बवाल मचना तय है।
हर्षित राणा ने दिलाई कोलकाता को पहली सफलता
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पारी की शुरुआत करने आए एडेन मार्क्ररम और मिचेल मार्श। दोनों बल्लेबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को जमकर कूटना शुरु किया। कोलकाता नाइट राइडर्स को पहली सफलता 99 के स्कोर पर मिली, जब हर्षित राणा ने मार्क्ररम को क्लीन बोल्ड किया। मार्क्ररम को बोल्ड करने के बाद राणा अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाए और काफई एग्रेसिव हो गए।
हर्षित राणा ने 2024 में भी किया था कुछ ऐसा
उन्होंने लखनऊ के ओपनर को पवेलियन भेजने के लिए उंगली से इशारा किया। हर्षित राणा का ये एग्रेसिव सेलिब्रेशन देखकर फैंस कतो आईपीएल 2024 की याद जरूर आई होगी। जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे मयंक अग्रवाल को आउट किया था और फ्लाइंग किस का इशारा कर उन्हें पवेलियन जाने को कहा था। उनका ये सेलिब्रेशन स्टाइल किसी को पसंद नहीं आया तो बीसीसीआई ने हर्षित राणा के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुे उन्हें दो मैचों के लिए बैन कर दिया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन
बात करें मुकाबले की तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श ने 48 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे तो वहीं दूसरी ओर निकोलस पूरन ने पारी के अंत तक 36 गेंदों पर नाबाद 87 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। एडन मार्क्ररम 47 रन बनाकर अर्द्धशतक से चूक गए।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 18:52 IST