अपडेटेड 15 April 2023 at 09:00 IST

Harry Brook की तूफानी पारी देख खुशी से झूमी उनकी गर्लफ्रेंड, खूबसूरती में मॉडल को देती हैं टक्कर

हैरी ब्रुक की इस शानदार पारी के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड लूसी लेलस (Lucy Lyles) स्टैंडस में खुशी मनाती दिखीं।  

Follow :  
×

Share


Credit: Twitter | Image: self

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने रहीं। इस मुकाबले में इस सीजन का पहला शतक भी देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले युवा विस्फोटक खिलाड़ी हैरी ब्रुक ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हैरी ब्रुक की इस शानदार पारी के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड लूसी लेलस (Lucy Lyles) भी स्टैंड में दिखाई दीं। 

24 वर्षीय हैरी ब्रुक और उनकी गर्लफ्रेंड लूसी लेलस पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। साल 2020 में दोनों ने पहली बार एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की थी। हैरी ब्रुक ने शतक जड़ने और मैच खत्म होने के बाद कहा, मेरी गर्लफ्रेंड और मेरा परिवार यहां मैच देखने आए थे। हालांकि मेरे परिवार वाले तो चले गए लेकिन मझे यकीन है कि वे पारी को देखकर बहुत खुश हुए होंगे। 

लूसी पहली बार जून 2020 में ब्रूक के इंस्टाग्राम पर नजर आई थी। उस समय फैंस को भी उनके बारे में जानकारी नहीं थी। ब्रूक ने लूसी के साथ एक सेल्फी शेयर की थी। इसके बाद लूसी ब्रूक के इंस्टाग्राम तस्वीरों में कई बार नजर आईं। पिछले साल अगस्त में ब्रूक ने लूसी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और अपने प्यार का भी इजहार किया। लूसी अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट रखती है, मगर वो ब्रूक के पोस्ट से ही पहले छाई रहती थीं।

ये पढ़ें- पहले तीन मैचों में किया निराश, चौथे में रचा इतिहास, जानिए Harry Brook के बारे में सबकुछ

 अपनी ताबड़तोड़ शतकीय पारी के बाद से हैरी ब्रुक ने कहा कि, 'मुझे स्पिन गेंदबाजों को खेलने में थोड़ी दिक्कत जरूर हो रही थी लेकिन मैं पावर प्ले का पूरी तरह से उपयोग करना चाहता था। इसी कारण बीच के ओवरों में मैं स्ट्राइक को रोटेट करने के साथ दूसरे खिलाड़ियों को हिट करने का मौका दे रहा था। कोलकाता के खिलाफ इस मैच में हैरी ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खुद को साबित करते हुए 55 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 100 रनों की शानदार नाबाद पारी खेल दी। हैरी ने अपनी पारी के दौरान तेज गेंदबाजों के खिलाफ 26 गेंदों में जहां 66 रन बनाए वहीं स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 29 गेंदों में 34 रन बनाए।

ये पढ़ें- 100 रन 55 गेंद 12 चौका 3 छक्का 181 की स्ट्राइक रेट, सीजन के पहले शतक में Brook ने की रनों की बरसात

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 April 2023 at 09:00 IST