अपडेटेड 12 May 2024 at 08:18 IST

'मुझे नहीं लगता...' हार्दिक पांड्या का छलका दर्द, बता दिया मुंबई इंडियंस की 'बर्बादी' का असली सच!

MI vs KKR: केकेआर के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बता दिया कि पूरे सीजन क्यों उनकी टीम संघर्ष कर रही है।

Follow :  
×

Share


हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस की टीम | Image: IPL/BCCI

Hardik Pandya News: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का फिलहाल हालत खराब है। फ्रेंचाईजी ने जब से रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया है, चीजें उनके खिलाफ ही गई है। मैदान के बाहर उन्हें फैंस ट्रोल कर रहे हैं और ग्राउंड पर टीम ऐसा प्रदर्शन कर रही है जिसके कारण आलोचना होना लाजमी है।

आईपीएल 2024 के 60वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच में KKR ने MI को 18 रन से हरा दिया। मैच के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बता दिया कि पूरे सीजन क्यों उनकी टीम संघर्ष कर रही है।

हार्दिक पांड्या ने बताया सच

KKR के खिलाफ हार के बाद हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि आज का दिन कठिन रहा, एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, नींव मौजूद थी लेकिन हम उसके बाद इसका फायदा नहीं उठा सके और गति बरकरार नहीं रख सके। विकेट थोड़ा ऊपर-नीचे था और थोड़ा चिपचिपा था इसलिए गति बहुत महत्वपूर्ण थी। मुझे लगता है कि परिस्थितियों को देखते हुए यह बराबरी का स्कोर था, मुझे लगा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बाउंड्री से वापस आने वाली हर गेंद गीली होकर वापस आती थी. गेंदबाजों ने सुनिश्चित किया कि वे विकेट लेते रहें।

जब हार्दिक से अगले दो मैचों के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ज्यादा कुछ नहीं, कुछ नहीं, बस जाओ और जितना हो सके उतना आनंद लो और अच्छा क्रिकेट खेलो, यही शुरू से मेरा आदर्श वाक्य रहा है। इसके बाद आया सबसे मुश्किल सवाल। मुंबई इंडियंस के कप्तान से पूछा गया कि इस सीजन में खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह क्या है? इसका जवाब देते हुए हार्दिक पांड्या ने साफ-साफ कह दिया कि मुझे नहीं लगता कि हमने इस सीजन में पर्याप्त अच्छी क्रिकेट खेली है।

MI बनाम KKR मैच में क्या हुआ?

बारिश के कारण ये मुकाबला 16-16 ओवर का हुआ। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। KKR ने 16 ओवरों में 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद मुंबई इंडियंस की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन पहला झटका लगते ही टीम एक बार फिर पटरी से उतर गई। रोहित शर्मा ने फिर निराश किया और 24 गेंदों पर सिर्फ 19 रन बनाए। ईशान किशन को छोड़ दें तो बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। आखिर में केकेआर ने ये मैच जीतकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी सीट कन्फर्म कर ली। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस का पंगा कहीं भारत को ना पड़ जाए महंगा! रोहित-हार्दिक के कारण क्यों परेशान फैंस?


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 08:18 IST