अपडेटेड 6 May 2025 at 22:51 IST
GT vs MI: वानखेड़े में गुजरात ने पावरप्ले में टपकाए 3 हलवा कैच, आशीष नेहरा ने खोया आपा; कप्तान गिल ने जो किया वो हुआ VIRAL
MI vs GT, IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने बेहद खराब फील्डिंग की।
MI vs GT, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मंगलवार, 6 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।
इस मैच गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इस दौरान जीटी के खिलाड़ियों ने पावरप्ले के दौरान ऐसी फील्डिंग की जिसे देखकर डगआउट में बैठे कोच आशीष नेहरा का अपने गुस्से पर काबू नहीं रहा और कप्तान शुभमन गिल ने फील्ड पर कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया।
गुजरात टाइटंस की खराब फिसड्डी फील्डिंग
गुजरात टाइटंस को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही बड़ा विकेट हाथ लग गया जब मोहम्मद सिराज की गेंद पर रयान रिकल्टन आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए विल जैक्स। पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही विल जैक्स को बड़ा जीवनदान मिलता है जब साई सुदर्शन उनका कैच छोड़ देते हैं। कवर में फील्डिंग कर रहे साई सुदर्शन के हाथ में गेंद आने के बाद भी वे कैच छोड़ देते हैं।
सूर्यकुमार यादव को भी मिला जीवनदान
इसके बाद मुंबई इंडियंस ने लिए शानदार फॉर्म में खेल रहे सूर्यकुमार यादव को भी गुजरात टाइटंस ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीवनदान दिया। जब सूर्या ने सीधे मिड विकेट पर खड़े साई किशोर के हाथ की ओर शॉट खेला। गेंद फील्डर के हाथ के बीच से निकलकर चली गई। मुंबई के खिलाड़ियों को बैक-टू-बैक कैच छोड़ने के बाद गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा डगआउट में अपना आपा खो बैठे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
विल जैक्स को मिले दो जीवनदान
विल जैक्स को गुजरात ने पहले ही एक जीवनदान दे दिया था लेकिन एक बार फिर विल को उस वक्त जीवनदान मिलता है जब वे अरशद खान की गेंद को मोहम्मद सिराज के हाथों की ओर खेलते हैं लेकिन सिराज इस लप्पू से कैच को भी पकड़ नहीं पाते हैं। नतीजा ये होता है कि विल जैक्स गुजरात के खिलाफ 53 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर आउट होते हैं। मुंबई की ओर से ये विल जैक्स का पहली फिफ्टी रहती है।
कप्तान शुभमन गिल का रिएक्शन वायरल
पावरप्ले में गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस को 3 जीवनदान दे चुकी होती है। जिसे देखकर कप्तान शुभमन गिल काफी निराश दिखाई देते हैं। गिल अपनी टीम के प्रदर्शन से इतने निराश रहते हैं कि मैदान के बीचो-बीच ही वे अपना चेहरा अपने हाथों से ढक लेते हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बात करें मुकाबले की तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा विकेट साई किशोर (2 विकेट) चटकाए।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 22:51 IST