अपडेटेड 27 May 2024 at 19:25 IST

गंभीर की रणनीति, नरेन बनें एक्स फैक्स और स्टार्क की घातक यॉर्कर, KKR की जीत के ये रहे 5 अहम कारण

KKR: गंभीर की रणनीति, सुनील नरेन का टॉप ऑर्डर में खेलना और स्टार्क की घातक गेंदबाजी... आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत की 5 अहम बातें।

Follow :  
×

Share


KKR win IPL 2024 final | Image: BCCI

IPL 2024: आईपीएल 2024 में कोरबो लोड़बो जीतबो रे वाले नारे की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर 10 साल बाद अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया। केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर ने लगभग दो साल बाद आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वापसी की और वापसी करते ही उन्होंने टीम के लिए कुछ ऐसी रणनीति बनाई जिससे टीम ने आईपीएल 2024 में फाइनल का खिताब जीता।

फाइनल मुकाबले में केकेआर ने पहले गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स की पूरी टीम को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेट दिया। जिसके बाद से लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर आईपीएल के 17वें सीजन का खिताब जीत लिया। गौतम गंभीर की सूझबूझ भरी रणनीति, सुनील नरेन का टॉप ऑर्डर में खेलना और मिचेल स्टार्क की टूर्नामेंट के अहम मुकाबलों में घातक गेंदबाजी... आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स इन पांच कारणों की वजह से विजेता बनी

गौतम गंभीर की सूझबूझ वाली रणनीति आई काम

साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में ही आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। अब जब वह दोबारा केकेआर के साथ जुड़े तो टीम में कॉन्फिडेंस भी लेकर आए। खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि इस सीजन कप उन्हीं का है। ड्रेसिंग रूम का एनर्जेटिक माहौल मैदान पर भी नजर आया। टॉस के दौरान श्रेयस अय्यर का कूल एटिट्यूड बताने को काफी था कि प्लेयर्स के ऊपर कोई दबाव नहीं है।

KKR ने लिए सुनील नरेन का ओपनिंग करना साबित हुआ एक्स फैक्टर

गौतम गंभीर जब इस साल टीम के मेंटॉर बनकर लौटे तो उन्होंने जो सबसे पहला काम किया, वो था सुनील नरेन को ओपनिंग के लिए मनाना। नरेन इस पोजिशन पर खेलने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन गंभीर ने उन्हें कॉन्फिडेंस दिया। टीम मैनेजमेंट का भरोसा पाकर नरेन का खेल निखर गया। उन्होंने सीजन में एक शतक और तीन अर्धशतक समेत लगभग 500 रन बनाए। अपनी विस्फोटक बैटिंग से नरेन हर बार विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते थे और कोलकाता को तूफानी शुरुआत दिलाते थे।

श्रेयस अय्यर की शानदार कप्तानी

इस जीत का क्रेडिट कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी जाता है। गौतम गंभीर और चंद्रकांत पंडित जो प्लान ड्रेसिंग रूम में बनाते थे, उसे श्रेयस अय्यर मैदान पर बखूबी अंजाम देते थे। विपरित हालातों में भी वह घबराते नहीं थे। पर्सनल करियर में लाख परेशानी के बावजूद हंसकर टीम को लीड करते रहे।

Shreyas Iyer: Instagram

IPL के अहम मुकाबलों में स्टार्क की सटीक यॉर्कर

लीग के दूसरे भाग में KKR के लिए सबसे पॉजिटिव चीज रही मिचेल स्टार्क की फॉर्म में वापसी। मिचेल स्टार्क ने धीरे-धीरे अपने खेल में सुधार किया और बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जो तीन विकेट लिए वो पावरप्ले में आए। फिर उन्होंने फाइनल में भी वही रवैया अपनाते हुए तीन ओवर में 14 रन देकर 2 बड़े विकेट झटके। फाइनल में पहले ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट करना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। चैंपियनशिप जीतने के बाद केकेआर के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा कि स्टार्क के ड्रेसिंग रूम में होने से हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा सरीखे युवा पेसर्स को भी कॉन्फिडेंस मिला।

केकेआर के स्पिनर्स ने बढ़ाया दबाव

इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक्स फैक्टर रहे सुनील नरेन ने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया। इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर्स का दबदबा रहा। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा 38 विकेट केकेआर के स्पिनर्स ने लिया। केकेआर की ओर से सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने पूरे सीजन में बल्लेबाजों की नाक पर दम कर दिया। 

ये भी पढ़ें- IPL Trophy जीतने के बाद रिंकू सीख रहे इंग्लिश? सुरेश रैना ने पहले तो छेड़ा फिर लिए फिनिशर के मजे - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 19:20 IST