अपडेटेड 22 April 2024 at 11:20 IST

जीत रही थी KKR, फिर किस बात पर बौखलाए गौतम गंभीर? अंपायर से जबरदस्त बहस, बड़ी वजह आई सामने

जब ग्राउंड पर विराट कोहली और गौतम गंभीर मौजूद हों तो स्टेडियम का पारा हाई होना तो लाजमी है। पहले कोहली अंपायर से भिड़े और फिर गंभीर का फूटा गुस्सा।

Follow :  
×

Share


अंपायर पर क्यों गुस्साए गौतम गंभीर? | Image: ipl/bcci

KKR vs RCB: आईपीएल 2024 का 36वां मैच कई वजहों के कारण चर्चा में है। ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच में अंतिम गेंद तक कुछ भी संभव था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम में बतौर स्पिनर खेलने वाले कर्ण शर्मा ने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि केकेआर के कैंप में हड़कंप मच गई। उन्होंने मिचेल स्टार्क के ओवर में 3 चक्के जड़कर मैच को पूरी तरह से RCB के पाले में मोड़ दिया, लेकिन इसके बाद वो आउट हुए और फिर वही हुआ जो अब तक होते आया है, जी हां आरसीबी के फैंस का दिल छन से टूट गया और KKR ये मुकाबला एक रन से जीत गई।

KKR बनाम RCB मैच सिर्फ खेल की वजह से सुर्खियों में नहीं है। जब ग्राउंड पर विराट कोहली और गौतम गंभीर मौजूद हों तो स्टेडियम का पारा हाई होना तो लाजमी है। पहले किंग कोहली आउट होने के बाद अंपायर पर भड़के और इसके बाद गंभीर ने भी मैच खत्म होने से ठीक पहले अपना आपका खो दिया।

अंपायर पर क्यों फायर हुए गंभीर?

RCB की पारी के 19वें ओवर के दौरान गौतम गंभीर और बाकी टीम मैनेजमेंट ने एक फैसला लिया। वो चाहते थे कि आखिरी दो ओवर में स्पिनर सुनील नारायण ड्रेसिंग रूम में आ जाएं और फील्डिंग अनुकूल रॉय करें जो एक अच्छे फील्डर माने जाते हैं। हालांकि, KKR की ये चालाकी काम नहीं आई क्योंकि अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से रोका। फिर क्या था गौतम गंभीर फायर हुए और बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े फोर्थ अंपायर से बहसबाजी शुरू कर दी। अंपायर उन्हें समझा रहे थे कि जब तक कोई खिलाड़ी मैदान में चोटिल नहीं होता है तब तक उसको रिप्लेस नहीं किया जा सकता, लेकिन गंभीर इतने गुस्से में थे कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। आखिर में KKR के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने गंभीर को शांत किया।

RCB के खिलाफ मैच जीतने के बाद भी गौतम गंभीर का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वो मैदान पर अंपायर से बातचीत करना चाहते थे लेकिन कोच चंद्रकांत पंडित ने उन्हें शांत किया। दिल की धड़कन तेज करने वाले मैच को जीतने के बाद गंभीर ने आरसीबी की भी तारीफ की। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा, ''आज आरसीबी द्वारा चरित्र का अभूतपूर्व प्रदर्शन।''

क्या रहा मैच का हाल?

ईडन गार्डन में हुए मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में RCB ने भी लड़ाई लड़ी लेकिन अंत में सिर्फ एक रन से ये रोमांचक मुकाबला हार गए। आखिरी ओवर में स्पिनर कर्ण शर्मा ने स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ तीन छक्के जड़कर सनसनी मचाई लेकिन फिर वो आउट हो गए। इस जीत के बाद KKR पॉइंट्स टेबल पर SRH को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स लगातार छह हार के बाद 10वें नंबर पर है। 

इसे भी पढ़ें: RCB के साथ हुई बेईमानी? विराट कोहली से नजर हटाएं क्योंकि असली 'खेल' तो यहां हो गया

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 11:20 IST