अपडेटेड 8 April 2024 at 22:15 IST
IPL के बीच इस दिग्गज भारतीय ने चुन ली T20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11, इन खिलाड़ियों की जमकर की वकालत
IPL के रोमांच के बीच पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग-11 चुनी है और इसमें कुछ खिलाड़ियों को शामिल करने पर जोर दिया है।
Indian's Playing-11 For T20 World Cup 2024: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत में क्रिकेट की सबसे बड़ी T20 लीग खेली जा रही है। IPL का रोमांच फैंस को जबरदस्त मनोरंजन दे रहा है। IPL का ये सीजन बहुत अहम है, क्योंकि इसके ठीक बाद क्रिकेट का मेगा टूर्नामेंट होने वाला है। IPL के खत्म होते ही T20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा।
IPL के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग-11 चुन ली है। उन्होंने दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर बहुत जोर दिया है।
प्रसाद ने की दुबे और रिंकू की वकालत
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए विस्फोटक बल्लेबाजों शिवम दुबे और रिंकू सिंह को अंतिम प्लेइंग-11 में शामिल करने की वकालत की है। दरअसल दुबे इस IPL सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज में स्पिन की अनुकूल परिस्थितियों में दुबे का योगदान अमूल्य साबित हो सकता है।
उनके साथ ही बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए मजबूत दावा पेश किया है।
प्रसाद ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा-
स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट खेलने की क्षमता के कारण शिवम दुबे, सर्वश्रेष्ठ T20 इंटरनेशनल बल्लेबाज होने के कारण सूर्यकुमार यादव और अपनी असाधारण फिनिशिंग क्षमता के लिए रिंकू सिंह। ये बहुत अच्छा होगा अगर भारत T20 वर्ल्ड कप में इन तीनों को अंतिम एकादश में शामिल करने का कोई रास्ता ढूंढ ले। टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी के कारण इन पांचों के बाद सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए जगह बचेगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि ये कैसे होता है।
प्रसाद की इन बातों से ये मतलब निकलता है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए अंतिम एकादश का हिस्सा बनना काफी मुश्किल होगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 8 April 2024 at 21:56 IST