अपडेटेड 1 June 2024 at 19:15 IST
IPL के 'इंपैक्ट प्लेयर' रूल पर सौरव गांगुली ने कह दी बड़ी बात, बोले- टॉस के समय…
IPL के रिकॉर्डतोड़ 2024 सीजन में इंपैक्ट प्लेयर नियम काफी विवाद में रहा। खिलाड़ियों से लेकर कोच तक, सभी ने इसकी आलोचना की, लेकिन अब गांगुली इसके पक्ष में हैं।
IPL Impact Player Rule: पूर्व भारतीय कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) IPL में 'इंपैक्ट प्लेयर' (IPL Player) नियम को जारी रखने के पक्ष में हैं, लेकिन चाहते हैं कि टीम अपने ‘इंपैक्ट’ खिलाड़ी का फैसला टॉस के समय ही करें।
हाल ही में खत्म हुए IPL के 17वें सीजन के बाद 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम काफी चर्चा में रहा, क्योंकि इस सीजद आठ बार 250 रन से ज्यादा का स्कोर बना। इसको लेकर गांगुली (Ganguly) ने कहा कि वो चाहते हैं कि IPL के आगामी सीजन में मैदान की बाउंड्री और बढ़ा देनी चाहिए।
‘इंपैक्ट प्लेयर’ रूल के पक्ष में गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कहा-
मुझे इंपैक्ट प्लेयर रूल पसंद है। IPL में सिर्फ मैं एक चीज चाहता हूं कि इसके लिए मैदान थोड़े बड़े कर देने चाहिए। सीमारेखा को थोड़ा बढ़ा देना चाहिए।
गांगुली ने मुंबई में शनिवार को एक कार्यक्रम के इतर कहा-
ये शानदार टूर्नामेंट है। इंपैक्ट प्लेयर रूल के साथ आप सिर्फ एक चीज कर सकते हो कि इसका फैसला टॉस से पहले हो जाए। टॉस से पहले खुलासा करने के लिए आपको कौशल और रणनीति की जरूरत होगी, लेकिन मैं इंपैक्ट प्लेयर नियम के पक्ष में हूं।
बता दें कि पृथ्वी शॉ का IPL 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्रदर्शन इतना शानदार नहीं रहा, लेकिन गांगुली का कहना है कि वो अब भी युवा हैं और छोटे प्रारूप के दांव पेच सीख रहे हैं। उन्होंने कहा-
शॉ काफी युवा हैं। वो अभी 23 साल के ही हैं। वो अब भी सीख रहे हैं कि T20 क्रिकेट कैसे खेला जाए। वो शानदार प्रतिभा के धनी हैं और बेहतर ही होंगे। कभी-कभार हम हर किसी से पहले ही काफी कुछ उम्मीद लगाने लगते हैं और पृथ्वी के कौशल को देखते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि वो अच्छा करेंगे।
पंत पर क्या होले गांगुली?
गांगुली ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2022 में कार दुर्घटना से पहले की तरह खेलना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार रहे, इसलिए उन्होंने जिस तरह से वापसी की, उसे देखकर वो खुश हैं। उन्होंने हमेशा ही कहा है कि पंत खास प्लेयर हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 1 June 2024 at 19:08 IST