अपडेटेड 19 May 2024 at 08:51 IST
मैदान पर उड़े फाफ, एक हाथ से पकड़ा सनसनीखेज कैच, विराट कोहली ने सरेआम कर लिया KISS, देखें VIDEO
RCB vs CSK: डु प्लेसिस ने CSK के बल्लेबाज मिचेल सैंटनर का शानदार कैच लपककर आरसीबी फैंस का दिल जीत लिया। इसक बाद विराट कोहली ने सरेआम उन्हें किस कर लिया।
Faf Du Plessis Catch RCB vs CSK : आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही RCB ने प्लेऑफ में अपनी सीट कन्फर्म कर ली। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी से जलवा दिखाया और फिर फील्डिंग से महफिल लूट ली। महत्वपूर्ण मौके पर फाफ ने हैरतअंगेज कैच लेकर मैच का पासा बदल दिया।
मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे डु प्लेसिस ने CSK के बल्लेबाज मिचेल सैंटनर का शानदार कैच लपककर आरसीबी फैंस का दिल जीत लिया। उनके इस प्रयास से सबसे ज्यादा खुशी विराट कोहली को हुई और उन्होंने सरेआम अपने कप्तान को किस कर लिया।
डु प्लेसिस के कैच पर आया कोहली का दिल
CSK के खिलाफ मैच में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले सूझबूझ से बल्लेबाजी की। बारिश के बाद पिच का मिजाज बदल गया था और स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी। उन्होंने फिरकी गेंदबाजों को थोड़ी देर संभलकर खेला और फिर काउंटर अटैक किया। फाफ ने 39 गेंदों पर 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
बैटिंग के बाद उन्होंने फील्डिंग में जलवा दिखाया और एक हाथ से पीछे भागते हुए हवा में जंप लगाकर अद्भुत कैच लिया। फाफ डु प्लेसिस ने ये कमाल 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर किया। मोहम्मद सिराज की गेंद पर सैंटनर ने मिड ऑफ की दिशा में हवाई शॉट खेला। डु प्लेसिस सर्कल में फील्डिंग कर रहे थे और अगर गेंद उन्हें पार कर जाती तो CSK के खाते में चार और रन जुड़ जाता। लेकिन RCB के कप्तान के इरादे कुछ और थे, उन्होंने पीछे भागते हुए हवा में सुपरमैन के अंदाज में जंप लगाई और सनसनीखेज कैच लिया।
फाफ डु प्लेसिस के इस कैच को देखकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद 30 हजार फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस बीच विराट कोहली का एक रिएक्शन फैंस का दिल जीत रहा है जिसमें वो फाफ को मैदान पर किस करते नजर आ रहे हैं। देख सकते हैं कि डु प्लेसिस को सभी खिलाड़ियों ने घेरा हुआ है और फिर कोहली उनके पास भागकर आते हैं और पहले गले लगाते हैं और फिर किस कर लेते हैं।
RCB की लगातार छठी जीत
आईपीएल 2024 में शुरुआती सात मैचों में संघर्ष करने के बाद RCB ने शानदार वापसी की है। अगले छह मैच जीतकर उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, दर्दनाक हार के बाद इस टूर्नामेंट से डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त हो गया।
इसे भी पढ़ें: RCB प्लेऑफ में पहुंची तो रोने लगे विराट, अनुष्का ने ऐसे बढ़ाया हौसला, धोनी की आंखें भी नम- VIDEO
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 08:14 IST