अपडेटेड 14 March 2024 at 19:59 IST
IPL में इतनी सफल क्यों है चेन्नई सुपर किंग्स? धोनी के जिगरी दोस्त ने खोला बड़ा राज
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने IPL में धोनी की टीम की सफलता के राज की वजह बताई है। ब्रावो ने CSK को लेकर बड़ा राज खोला है।
Dwayne Bravo's statement regarding the atmosphere of CSK: IPL का रोमांच शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। एक बार फिर टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक्शन में देखने को मिलने वाली है। IPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजी CSK का सामना RCB से होने वाला है। धोनी के धुरंधर कोहली की टोली के सामने होंगे।
धोनी की CSK टीम IPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में शुमार है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार IPL खिताब जीता है। धोनी से कई बार CSK की इस सफलता के पीछे वजह पूछी गई है। अभी कुछ दिनों पहले ही एक प्रमोशनल इवेंट में एमएस धोनी से ये सवाल पूछा गया था, लेकिन धोनी भी तो धोनी हैं। उन्होंने कई बार पूछे जाने के बाद भी CSK की सक्सेस के पीछे की असल वजह बताने से मना कर दिया था, लेकिन अब धोनी के पूर्व टीममेट और टीम के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो ने इसको लेकर बड़ा राज खोला है।
CSK की सफलता पर क्या बोले ब्रावो?
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की सफलता के पीछे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी या खिलाड़ियों में झलकता इत्मीनान ही नहीं है, बल्कि टीम में बाहरी दखल न होना भी लगातार मिल रही कामयाबी का राज है, ये फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो का मानना है। ब्रावो ने कहा-
टीम में कोई बाहरी दखल या मालिकों की ओर से दबाव नहीं है। वो खिलाड़ियों को खुलकर खेलने देते हैं। यही इस टीम की खूबसूरती है।
IPL से पहले टीम संयोजन के बारे में ब्रावो ने कहा-
हमारे पास अच्छी टीम है। हम वहीं से शुरुआत करेंगे, जहां पिछला सीजन छोड़ा था। हमने युवा गेंदबाजी आक्रमण के साथ पिछली बार बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ब्रावो ने कहा-
इस बार हमारे पास शार्दुल ठाकुर है जो बोनस होगा। मुस्ताफिजुर रहमान भी काफी अनुभवी हैं, जबकि मथीषा मथिराना भी उपयोगी गेंदबाज हैं।
बता दें कि हाल ही में CSK के कप्तान धोनी ने टीम की सफलता का राज बताने के जवाब में कहा था कि अगर वो यहां सभी के सामने मैं ये बता देंगे तो फिर टीम को उनकी जरूरत नहीं रह जाएगी, लेकिन अब वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सालों तक खेल चुके ड्वेन ब्रावो ने यह राज खोल दिया है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 19:28 IST