अपडेटेड 29 April 2025 at 22:53 IST

DC vs KKR: इसे कहते हैं हवा में तैराकी... दुष्मंथा चमीरा ने पकड़ा करिश्माई कैच, VIDEO देख आंखें फटी की फटी रह जाएगी

Dushmantha Chameera Catch: दुष्मंथा चमीरा यूं तो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में उन्होंने हैरतअंगेज कैच लेकर सनसनी मचा दी।

Follow :  
×

Share


दुष्मंथा चमीरा ने पकड़ा करिश्माई कैच | Image: X

Dushmantha Chameera Catch: श्रीलंका के खिलाड़ी दुष्मंथा चमीरा यूं तो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में उन्होंने हैरतअंगेज कैच लेकर सनसनी मचा दी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चमीरा ने बाउंड्री लाइन के पास हवा में ऐसे जंप लगाई, जैसे मानो वो पानी में तैर रहे हों। उनके इस अद्भुत कैच को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस बोल रहे हैं कि ये आईपीएल 2025 का बेस्ट कैच है।

आईपीएल 2025 में श्रीलंकाई खिलाड़ी अपनी फील्डिंग से धमाल मचा रहे हैं। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर कमिंदु मेंडिस ने भी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का शानदार कैच लपका था, लेकिन लगता है उनके हमवतन दुष्मंथा चमीरा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

दुष्मंथा चमीरा का करिश्माई कैच

ये अद्भुत नजारा कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग पारी के आखिरी ओवर में हुआ। मिचेल स्टार्क की चौथी गेंद पर KKR के बल्लेबाज अनुकूल रॉय ने लेग साइड में हवाई फ्लिक किया। ऐसा लगा कि गेंद आसानी से बाउंड्री लाइन पार कर जाएगी, लेकिन चमीरा के इरादे कुछ और थे। उन्होंने पहले लंबी दौड़ लगाई और उसके बाद हवा में ऐसे छलांग लगाई जैसे कोई तैराक स्विमिंग पूल में करता है। फिर उन्होंने कैच पकड़कर शरीर का बैलेंस बनाया और गेंद को जमीन से नहीं टकराने दिया। यहां देखें दुष्मंथा चमीरा का कैच

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए 204 रन

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 204 रन बनाए। KKR की तरफ से युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। रिंकू सिंह ने भी 25 गेंदों पर 36 रनों की कीमती पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

इसे भी पढ़ें: ये 'वैभव सूर्यवंशी' तो फर्जी निकला, सचिन ने की तारीफ तो दिया ये जवाब, फैंस हैरान; सच जान लगेगा झटका


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 22:53 IST