अपडेटेड 20 May 2025 at 07:12 IST
दिग्वेश राठी ने काटा 'चालान' तो आगबबूला हुए अभिषेक शर्मा, जमकर बवाल, LIVE मैच में हाथापाई की नौबत! VIDEO वायरल
Digvesh Rathi Abhishek Sharma Fight: जब विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी 'चालान' काटते हुए बल्लेबाज को पवेलियन जाने की तरफ इशारा किया तो अभिषेक शर्मा अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर सके। वो पीछे मुड़े और गेंदबाज को कुछ बोलते दिखे। इसके बाद दिग्वेश राठी दौड़ते हुए अभिषेक के पास पहुंचे।
Digvesh Rathi Abhishek Sharma Fight: आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में SRH ने LSG को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की चौथी जीत हासिल की। इस करारी शिकस्त के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
LSG बनाम SRH मैच में जमकर बवाल मचा। लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर दिग्वेश राठी और सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ ओपनर अभिषेक शर्मा के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि एक समय पर लगा कि दोनों एक दूसरे पर हाथ उठा देंगे। अंपायर और बाकी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग और ठंडा किया। आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या था।
दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा में भयंकर लड़ाई
ये घटना SRH की बैटिंग पारी के 8वें ओवर में हुई। इससे पहले 7वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के स्पिनर रवि बिश्नोई की जमकर धुनाई की। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने 4 लगातार छक्के जड़कर सनसनी मचा दी। इसके बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने गेंद दिग्वेश राठी को थमाई। तीसरी बॉल पर दिग्वेश ने अभिषेक का विकेट लेकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। विकेट लेने के बाद उन्होंने एक बार फिर नोटबुक वाला जश्न मनाया।
जब विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी 'चालान' काटते हुए बल्लेबाज को पवेलियन जाने की तरफ इशारा किया तो अभिषेक शर्मा अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर सके। वो पीछे मुड़े और गेंदबाज को कुछ बोलते दिखे। इसके बाद दिग्वेश राठी दौड़ते हुए अभिषेक के पास पहुंचे। मामला गरम हो चुका था इसलिए अंपायर भी जल्दी से दोनों के पास पहुंच गए। दिग्वेश ने अभिषेक से कहा कि वो सिर्फ जश्न मना रहे थे, लेकिन SRH के बल्लेबाज काफी गुस्से में थे। फिर दोनों में जोरदार बहस होने लगी। ऐसा लगा कि कहीं हाथापाई ना हो जाए। फिर LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने समझदारी दिखाई और दिग्वेश राठी को अभिषेक से दूर ले गए।
अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी
दिग्वेश राठी से लड़ाई और आउट होने से पहले तक अभिषेक शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। SRH के ओपनिंग बल्लेबाज ने महज 20 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके जड़े। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 गेंद रहते ही 206 रनों का पीछा कर लिया। तूफानी बैटिंग करने वाले अभिषेक शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
इसे भी पढ़ें: LSG vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया, एलएसजी प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 07:12 IST