अपडेटेड 20 May 2024 at 23:23 IST
RCB-CSK के थ्रिलर मैच के बाद मिले थे धोनी-कोहली, ड्रेसिंग रूम में दोनों में क्या बात हुई? हुआ खुलासा
RCB और CSK के बीच हुए इस IPL सीजन के थ्रिलर मैच के बाद धोनी और कोहली मिले थे। दोनों के बीच ड्रेसिंग रूम में ये मुलाकात हुई थी।
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 18 मई, शनिवार को हुआ मैच इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया है। इस मैच ने न केवल व्यूअरशिप के रिकॉर्ड बनाए, बल्कि फैंस के दिलों की धड़कनें रोक डालीं। जिस किसी ने भी ये मैच देखा, वो कभी भी इसे भूल नहीं पाएगा।
CSK और RCB के बीच ये मैच तो हो गया, लेकिन अब भी हर जगह इसी के चर्चे हैं। RCB जहां वाहवाही बटोर रही है तो वहीं कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जिसमें से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर है। दरअसल मैच के बाद RCB के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने में इतने मशगूल थे कि धोनी (Dhoni) जैसे लीजेंड्री क्रिकेटर का भी लिहाज नहीं किया। धोनी हैंडशेक के लिए लाइन में सबसे आगे खड़े थे, लेकिन RCB के प्लेयर्स को जीत का जश्न मनाते हुए देख वो वापस ड्रेसिंग रूम में लौट गए।
धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर सभी धोनी की आलोचना करने लगे कि वो हार पचा नहीं और RCB के खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना ड्रेसिंग रूम में चले गए, लेकिन फिर इसकी असलियत सामने आई। सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धोनी इसलिए मैदान से चले गए, क्योंकि RCB के प्लेयर्स टीम का जश्न मना रहे थे, लेकिन फिर तस्वीरें आईं कि विराट कोहली स्पेशली धोनी से मिलने CSK के ड्रेसिंग रूम में गए।
धोनी-कोहली में क्या बातचीत हुई?
सोशल मीडिया पर ये सामने आया है कि कोहली मैच के बाद ड्रेसिंग में जाकर धोनी से मिले। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हैंड शेक हुआ। इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत भी हुई। इस दौरान एमएस धोनी ने विराट कोहली को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं। धोनी ने कोहली से कहा-
आपको फाइनल में जाना है और जीतना भी है। इसके लिए शुभकामनाएं।
बता दें कि 5 बार की चेन्नई सुपर किंग्स को 18 मई को करो या मरो मैच में RCB से 27 रन से हार का सामना करना पड़ा। RCB ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को 219 रन का टारगेट दिया था, लेकिन CSK को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 201 रन ही चाहिए थे, जिसके लिए CSK ने पूरा दम लगा दिया। आखिरी ओवर में धोनी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे और CSK को प्लेऑफ में जाने के लिए 17 रन की दरकार थी। धोनी ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन अगली बॉल पर वो आउट हो गए। इसके बाद CSK की उम्मीदें कम हो गईं। जडेजा क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन वो स्ट्राइक पर नहीं थे। जडेजा को आखिरी दो गेंदें मिलीं और जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन दोनों गेंदों पर वो एक भी रन नहीं बना सके।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 23:23 IST