अपडेटेड 30 March 2024 at 21:01 IST
'सिर्फ 40 ओवर तक...' CSK के खिलाफ मैच कैसे जीतेगी दिल्ली कैपिटल्स? पोंटिंग ने बताया
IPL 2024 के शुरुआती दो मैच गंवा चुकी दिल्ली कैपिटल्स CSK के खिलाफ मुकाबले में वापसी की राह पर आना चाहती है। इसको लेकर हेड कोच पोंटिंग ने बयान दिया है।
Ricky Ponting on Strategy for Match Against CSK: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की IPL 2024 की शुरुआत बहुत खराब हुई है। दिल्ली ने अपने पहले दोनों मैच गंवा दिए हैं और अब वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वापसी की राह पर लौटने का प्लान बना रही है।
5 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 31 मार्च को विशाखापटनम में होने वाले इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स कड़ी तैयारी कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया है कि टीम कैसे CSK के खिलाफ मैच जीतेगी।
'सिर्फ 40 ओवर बेस्ट क्रिकेट खेलने की बात'
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम CSK के खिलाफ रविवार को होने वाले IPL मुकाबले में 40 ओवरों में अपना बेस्ट क्रिकेट खेलकर चीजों का रुख बदलने में सफल रहेगी। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले दो मैचों में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था।
पोंटिंग ने शनिवार को मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा-
हमने अपने खेल के बारे में कुछ बातचीत की है और इसमें इस बात पर सहमति थी कि हमने कुछ अच्छा और कुछ खराब क्रिकेट खेला, इसलिए हमें बीच का रास्ता निकालना होगा, जिसमें हम 40 ओवर तक लगातार अच्छा क्रिकेट खेल सकें। हम पहले दो मैचों में आसानी से जीत हासिल कर सकते थे, लेकिन पहले मैच में ईशांत शर्मा का चोटिल होना नुकसानदायक रहा और दूसरे मैच में हमने गेंदबाजी करते हुए कुछ ज्यादा रन दे दिए, लेकिन हमें भरोसा है कि हम CSK की अच्छी टीम के खिलाफ चीजों का रुख बदल सकते हें, ये बस 40 ओवर तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की बात है।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए ये सीजन काफी अहम है, क्योंकि वो भयानक एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह ठीक होकर 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 21:01 IST