अपडेटेड 18 May 2025 at 23:37 IST

DC vs GT: शुभमन-सुदर्शन ने निकाल दिया दिल्ली कैपिटल्स का सारा दम, 10 विकेट से रौंदकर प्लेऑफ में की स्वैग से एंट्री

DC vs GT: आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने दिल्ली को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Follow :  
×

Share


DC vs GT Sai Sudharsan Century Gujarat Titans beat Delhi Capitals by 10 wicket and Qualify for Playoff | Image: ANI

DC vs GT: आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने दिल्ली को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। दिल्ली को 10 विकेट से हराने के साथ ही गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है।

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम हो गई है। गुजरात टाइटंस 18 अंको और +0.795 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल के टॉप पर है। गुजरात के साथ आरसीबी, पंजाब किंग्स की टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। अब बस प्लेऑफ की लिस्ट में एक जगह खाली है।

केएल राहुल का धमाकेदार शतक

बात करें मुकाबले की तो गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और गुजरात के सामने जीत के लिए 200 रनों का टारगेट रखा। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल ने धमाकेदार शतक जड़ा। ये राहुल के आईपीएल करियर का 5वां शतक है। उन्होंने 65 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के निकले।

दिल्ली की पारी का हाल

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल ने नाबाद 112, फाफ डु प्लेसिस 5, अभिषेक पोरैल 30, अक्षर पटेल ने 25 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 21 रन बनाए। गुजरात की ओर से अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 1-1 विकेट चटकाए। 

शुभमन गिल-साई सुदर्शन का तूफान

गुजरात टाइटंस की ओर से पाहरी की शुरुआत करने आए साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने कमाल की साझेदारी दिखाई। साई सुदर्शन ने 61 गेंदों पर 108 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों पर निाबाद 93 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। 

गुजरात टाइटंस की जीत के साथ ही आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई। अब प्लेऑफ में बस एक टीम के लिए जगह बची है। जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ की टीमें लड़ेंगी। 

ये भी पढ़ें- KL Rahul ने धमाकेदार शतक जड़ तोड़ा कोहली-सूर्या का बड़ा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ये अद्भुत कारनामा


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 23:21 IST