अपडेटेड 12 May 2024 at 15:24 IST
CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम एकादश में ध्रुव जुरेल को शामिल किया। वहीं सीएसके ने मिचेल सैंटनर की जगह महेश तीक्षणा को अंतिम एकादश में शामिल किया। सीएसके की टीम चौथे स्थान पर है और उसके लिये प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी दोनों मैच जीतना जरूरी है क्योंकि उसके 12 अंक हैं। दूसरे स्थान पर चल रही राजस्थान रॉयल्स लगातार दो हार के बाद वापसी करने की कोशिश करेगी। उसके 11 मैच में 16 अंक हैं और टीम 0.476 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इसे भी पढ़ें: बह रहा था खून, मगर CSK को जिताने का था जुनून, फिर आखिरी ओवर में जो हुआ उसे कोई नहीं भूल सकता
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 15:24 IST